Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsKamlesh Kamal Promoted to Deputy Commander in ITBP Renowned Hindi Linguist

आईटीबीपी में पदोन्नत हुए पूर्णिया के कमलेश कमल

पूर्णिया के कमलेश कमल को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में सेकंड-इन-कमांड पद पर पदोन्नति मिली है। वे हिंदी भाषा-विज्ञान के विद्वान् हैं और कई महत्वपूर्ण पुस्तकों के लेखक हैं। उनकी कृतियों को राष्ट्रीय स्तर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 6 Feb 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
आईटीबीपी में पदोन्नत हुए पूर्णिया के कमलेश कमल

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और हिंदी भाषा-विज्ञान के प्रतिष्ठित विद्वान् कमलेश कमल को सेकंड-इन-कमांड पद पर पदोन्नति मिली है। वे वर्तमान में आईटीबीपी के राष्ट्रीय जनसंपर्क अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं और बल के प्रकाशन विभाग की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। बिहार के पूर्णिया जिले के सरसी गांव निवासी कमलेश कमल हिंदी भाषा-विज्ञान और व्याकरण के क्षेत्र में अपने गहन शोध और सटीक प्रयोगों के लिए पूरे देश में विख्यात हैं। उनके पिता लंबोदर झा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षाविद् हैं और उनकी धर्मपत्नी दीप्ति झा केंद्रीय विद्यालय में हिंदी शिक्षिका के रूप में हिंदी-सेवा कर रही हैं। कमलेश कमल भारतीय शिक्षा बोर्ड के भाषा सलाहकार भी हैं और हिंदी के विभिन्न शब्दकोशों के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे चुके हैं। उनकी पुस्तकों ‘भाषा संशय-शोधन, ‘शब्द-संधान और ‘ऑपरेशन बस्तर: प्रेम और जंग ने राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की है। गृह मंत्रालय ने ‘भाषा संशय-शोधन को अपने अधीनस्थ कार्यालयों में उपयोग के लिए अनुशंसित किया है। उनकी नवीनतम कृति ‘शब्द-संधान को भी देशभर में अपार सराहना मिल रही है।

....ब्यूरोक्रेसी और साहित्य में राष्ट्रीय पहचान :

यूपीएससी 2007 बैच के अधिकारी कमलेश कमल की साहित्यिक और भाषाई विशेषज्ञता को देखते हुए टायकून इंटरनेशनल ने उन्हें देश के 25 चर्चित ब्यूरोक्रेट्स में शामिल किया था। वे देश के सबसे बड़े समाचार पत्र दैनिक जागरण में ‘भाषा की पाठशाला शीर्षक से एक स्थायी स्तंभ लिखते हैं और बीते 15 वर्षों से शब्दों की व्युत्पत्ति एवं शुद्ध-प्रयोग पर शोधपरक लेखन कर रहे हैं।

......सम्मान एवं योगदान:

- गोस्वामी तुलसीदास सम्मान (2023)

- विष्णु प्रभाकर राष्ट्रीय साहित्य सम्मान (2023)

- 2000 से अधिक आलेख, कविताएँ, कहानियाँ, संपादकीय, समीक्षाएँ प्रकाशित

- देशभर के विश्वविद्यालयों में ‘भाषा संवाद: कमलेश कमल के साथ कार्यक्रम का संचालन

- यूपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए हिंदी एवं निबंध की निःशुल्क कक्षाओं का संचालन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें