दो मई से शुरू होगा ईवीएम का एफएलसी कार्य
पूर्णिया में 02 मई से 21 मई तक ईवीएम मशीनों का फर्स्ट लेवल चेक (एफएलसी) किया जाएगा। यह प्रक्रिया समाहरणालय स्थित वेयरहाउस में होगी, जहां सुरक्षा मानकों का पालन किया जाएगा। 2300 बैलट यूनिट, 1700...

पूर्णिया। पूर्णिया में 02 मई से 21 मई तक ईवीएम मशीनों का फर्स्ट लेवल चेक (एफएलसी) कार्य कराया जाना है। यह प्रक्रिया जिले के समाहरणालय स्थित वेयरहाउस में संपन्न होगी, जहां सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जाएगा। एफएलसी के लिए हैदराबाद से विशेष रूप से 2300 बैलट यूनिट (बीयू), 1700 कंट्रोल यूनिट (सीयू) और 1800 वीवीपैट मशीनें मंगवाई गई हैं। इन मशीनों को सुरक्षित रूप से जिले में लाया गया है। इसके अतिरिक्त जिले में पहले से ही 2570 बीयू, 1999 सीयू और 2268 वीवीपैट मशीनें उपलब्ध हैं। एफएलसी कार्य के दौरान मशीनों की तकनीकी जांच, सत्यापन और सीलिंग की प्रक्रिया की जाएगी। इस दौरान संबंधित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी अनिवार्य रहेगी, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और किसी भी प्रकार की शंका की गुंजाइश न रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।