Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsDemand for Makhana Board Establishment in Purnia Supporters of MP Pappu Yadav Stage Torch Rally

पूर्णिया में मखाना बोर्ड की स्थापना के लिए निकला मशाल जुलूस, सांकेतिक बंद आज

-फोटो- 71 मशाल जुलूस निकालते सांसद के समर्थक पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया में मखाना बोर्ड की स्थापना की मांग को लेकर पूर्णिया-कटिहार बंद

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 24 Feb 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया में मखाना बोर्ड की स्थापना के लिए निकला मशाल जुलूस, सांकेतिक बंद आज

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया में मखाना बोर्ड की स्थापना की मांग को लेकर पूर्णिया-कटिहार बंद की पूर्व संध्या पर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के समर्थकों ने एक मशाल जुलूस निकाला। मशाल जुलूस का नेतृत्व सांसद प्रतिनिधि दिवाकर चौधरी एवं संजय सिंह ने संयुक्त रूप से किया। सांसद प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि कोशी और सीमांचल में मक्का तथा मखाना का उत्पादन प्रचूर मात्रा में होता है, परंतु उचित मार्केटिंग और खरीददारी की व्यवस्था की कमी के कारण किसानों को उत्पादन का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है। कोशी- सीमांचल की हकमारी अब बर्दाश्त नहीं होगी। हमें बंगलोर की तर्ज पर ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि किसान सिर्फ उत्पादन बेचने की नहीं बल्कि अपना उत्पादन देने की भी बात करें। मखाना बोर्ड की स्थापना से न केवल किसानों को लाभ होगा, बल्कि इससे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। हमारा यह कदम क्षेत्र के किसानों और व्यवसायियों के हित में है, ताकि वे अपने उत्पादन का उचित मूल्य प्राप्त कर सके और किसान समाज का विकास सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर दीपांकर चटर्जी, हरीश चौधरी, सुड्डु यादव, जुगनू आलम , सुशीला भारती, एस के जावेद, अरविंद शाह, सरजुग यादव, मो० जहांगीर , डब्लू खान, कुणाल चौधरी, ई लड्डू, अमित शर्मा, जेडी यादव, गौरीशंकर,बौआ झा, हजारी मेहता, राणा यादव, अनिल यादव, ललन यादव, आदिल आरजू, जिम्मी आलम, शंकर कुमार, निहाल शेख, महताब आलम, तनवीर अहमद, विशाल यादव, रौशन, रवि शर्मा, नजफ, अरमान, सोनू, गौरव यादव, बाबू चौधरी, संगम यादव, नदीम आदि उपस्थित थे।

-----

-पूर्णिया में हो मखाना बोर्ड की स्थापना:

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।

एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया के महासचिव अरविंद कुमार झा, बिहार पेंशनर समाज जिला शाखा के सचिव दिलीप कुमार चौधरी एवं पूर्णिया सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा की इस वर्ष के केन्द्रीय बजट में बिहार के लिए मखाना बोर्ड के गठन का निर्णय लिया गया है। देश में मखाने का 70 प्रतिशत उत्पादन बिहार के पूर्णिया एवं इस प्रमंडल के अररिया, किशनगंज तथा कटिहार सहित आस पास के जिले सहरसा, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया में व्यापक रूप से होता है। पूर्णिया सबसे उपयुक्त स्थल होते हुए भी साजिशों और यहां के राजनैतिक प्रतिनिधियों के निष्क्रियता के कारण इसे दरभंगा में शिफ्ट कर दिया गया। पूर्णिया की जनता देखती रह गई। इसी प्रकार की उपेक्षा छल और साजिश पुनः पूर्णिया के साथ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें