Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsCooperative Department s LED Vehicle Initiative Educates Farmers and Rural Citizens on Government Schemes

सहकारिता विभाग एलईडी वाहन से योजनाओं की दे रही जानकारी

-फोटो : 70 : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सहकारिता विभाग का मुख्य उद्देश्य किसानों, उद्यमियों और आम जनता को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 25 Feb 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on
सहकारिता विभाग एलईडी वाहन से योजनाओं की दे रही जानकारी

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सहकारिता विभाग का मुख्य उद्देश्य किसानों, उद्यमियों और आम जनता को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रति जागरूक करना है, ताकि वे इन योजनाओं का पूरा लाभ उठा सकें। सहकारिता विभाग द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान ग्रामीण जनता के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो रहा है। जनता की प्रतिक्रिया गांवों और पंचायतों में रहने वाले लोग इस पहल की सराहना कर रहे हैं। कई ग्रामीणों का कहना है कि इस एलईडी वाहन के माध्यम से उन्हें उन योजनाओं की जानकारी मिल रही है, जिनके बारे में वे हले अनभिज्ञ थे। इसके अलावा, वे यह भी जान पा रहे हैं कि इन योजनाओं का लाभ कैसे लिया जाए और इसके लिए कहां आवेदन करना होगा। बता दें कि सहकारिता विभाग ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी एलईडी वाहन के माध्यम से दे रही है। यह वाहन पूर्णिया जिले के सभी 14 प्रखंड मुख्यालयों में भ्रमण कर योजनाओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां किसानों को दे रही है। साथ ही, प्रत्येक प्रखंड के दो पंचायतों में जाकर आम लोगों को इन योजनाओं के लाभों के बारे में जागरूक करने का काम कर रहा है। जिला सहकारिता पदाधिकारी अजित कुमार ने बताया कि योजनाओं के प्रचार-प्रसार के दौरान एलईडी वाहन द्वारा पूर्णिया जिले के विभिन्न प्रखंडों में इन योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। अब तक अमौर, बैसा, बायसी और बनमनखी में यह अभियान सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। वर्तमान में बड़हराकोठी में यह एलईडी वाहन योजनाओं के प्रचार-प्रसार में लगा हुआ है। इस वाहन के माध्यम से विभिन्न पंचायतों और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सहकारिता विभाग द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान किसानों और आम नागरिकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने में सफल हो रहा है। एलईडी वाहन के माध्यम से यह अभियान उन क्षेत्रों तक पहुंच रहा है, जहां सूचना का अभाव रहता था। सरकार की यह पहल निश्चित रूप से ग्रामीण जनता को आत्मनिर्भर बनाने और योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने में सहायक होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें