रोलर से कुचलकर रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर की मौत
-फोटो : 34 :-फोटो : 34 : -मृतक 41 वर्षीय ओवैस अली भागलपुर जिला के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कमरगंज का रहने वाला -छोटे भाई ने रोलर और हाईवा चालको

बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी थाना क्षेत्र के धरहरा पंचायत अंतर्गत एनएच 107 पर रोड कंस्ट्रक्शन के दौरान तेज रफ्तार हाईवा के धक्का के बाद रोलर से कुचलकर कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह तकरीबन 7:30 बजे धरहरा चौक के समीप बर्फ फैक्ट्री के पास रोड कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। सुपरवाइजर रोलर पर सवार था। वह रोलर से उतरकर सड़क पर कुछ कागजी काम करने लगा। इस दौरान तेज रफ्तार हाईवा से धक्का लगने के बाद वह गिर गया। गिरने के बाद वह रोलर की चपेट में आ गया। सुपरवाइजर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां काम कर रहे मजदूर उसे गंभीर अवस्था में बनमनखी अनुमंडल अस्पताल लेकर गए। इलाज के दौरान अनुमंडलीय अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की पहचान 41 वर्षीय मोहम्मद ओवैस अली पिता मोहम्मद हैदर अली भागलपुर जिला के सुलतानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कमरगंज पंचायत अंतर्गत कमरगंज वार्ड चार निवासी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक ओवैस अली काफी दिनों से रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी में बतौर सुपरवाइजर कार्यरत थे। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
-मृतक को एक बेटा, एक बेटी :
-घटना की सूचना पर पर पहुंचे मृतक के छोटे भाई मोहम्मद शाहनवाज अली ने बनमनखी थाना में आवेदन देते हुए हाईवा चालक एवं रोड रोलर चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है तथा कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मृतक ओवैस अली को एक तीन वर्षीय पुत्री एवं एक दो वर्षीय पुत्र है जो अपनी मां मुस्कान खातून के साथ भागलपुर के सुलतानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कमरगंज में रहते हैं।
-बोले अधिकारी :
-बनमनखी थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से आवेदन दिया गया है। विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।