Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsCelebration of Budhi Mata Puja with Kalash Shobhayatra in Bihar

बूढ़ी माता पूजा को लेकर निकली कलश शोभायात्रा :

केनगर प्रखंड के बिठनौली पूरब पंचायत में माँ मनसा देवी विषहरी स्थान पर एक दिवसीय बूढ़ी माता पूजा के लिए कलश शोभायात्रा निकाली गई। महिलाएं जल लेकर झौवारी कोसी नदी से यज्ञ स्थल तक पहुँचीं। इस यात्रा में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 24 Feb 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
बूढ़ी माता पूजा को लेकर निकली कलश शोभायात्रा :

केनगर, एक संवाददाता। केनगर प्रखंड के बिठनौली पूरब पंचायत के वार्ड संख्या-11 स्थित माँ मनसा देवी विषहरी स्थान बसहा गाँव में आयोजित एक दिवसीय बूढ़ी माता पूजा को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का नेतृत्व समिति सदस्य रव्द्रिर कुमार यादव की अगुवाई में शामिल महिलाएं यज्ञ स्थल में कलश लेकर निकली। झौवारी कोसी नदी तट पर पहुँच कर जल भरा गया। वहाँ से चलकर यात्रा यज्ञ स्थल पहुंची और आयोजित कलश शोभायात्रा का समापन किया गया। गाजे बाजे के साथ निकली कलश शोभायात्रा करीब 5 कि0 मी0 दूरी में भक्तों द्बारा विभन्नि देवी देवताओं के जयघोष से पूरी यात्रा भक्ति मय माहौल बना रहा। समिति सदस्य रव्द्रिर कुमार यादव ने बताया कि क्षेत्र में सुख-समृद्धि व बीमारी से बचाव के लिये क्षेत्र में बूढ़ी माता पूजन का प्रचलन है। उन्होंने बताया कि एक दिवसीय बूढ़ी माता पूजन की समाप्ति रविवार को ही देर शाम कर दिया जाएगा। इस मौके पर विभन्नि समाजिक कार्यकर्ता के अलावा दर्जनों लोग शामिल रहकर आयोजित कलश शोभायात्रा को सफल बनाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें