Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsCanara Bank and Teacher Eleven Teams Reach Finals in Purnia Cup

केनरा बैंक और शिक्षक इलेवन की टीम फाइनल में

-फोटो- 31: जिला स्कूल में खेल शुभारंभ के दौरान दोनों टीमों के कप्तान हाथ मिलाते हुए। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्थानीय जिला स्कूल खेल मैदान पर

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 10 Feb 2025 02:23 AM
share Share
Follow Us on
केनरा बैंक और शिक्षक इलेवन की टीम फाइनल में

केनरा बैंक और शिक्षक इलेवन की टीम फाइनल में

-फोटो- 31: जिला स्कूल में खेल शुभारंभ के दौरान दोनों टीमों के कप्तान हाथ मिलाते हुए।

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।

स्थानीय जिला स्कूल खेल मैदान परिसर पूर्णिया में चल रहे पूर्णिया कप का चौथा क्वाटर फाइनल मुकाबला में आइएम ए इलेवन और ग्रीन पूर्णिया इलेवन के बीच मुकाबला खेला गया। वरिष्ठ चिकित्सक सह ग्रीन पूर्णिया संस्थापक डॉ ए के गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत शुभारंभ किया। आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने बताया कि पूर्णिया कप के इस मैच में ग्रीन पूर्णिया इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 81 रन का स्कोर बनाया। जिसमें अमित ने 3 छक्के व 3 चौके की मदद से 33 गेंदों में 46 रन आईएमए की ओर से गेंदबाजी करते हुए डॉ एजाज ने 2 ओवर में 17 रन 3 विकेट प्राप्त किया। जीत के लिए 82 रनों का पीछा करते हुए आई एम ए ने 8 ओवर 2 गेंदों में 2 विकेट खोकर 85 रन बनाकर जीत दर्ज कर सेमीफाइनल मुकाबला में जगह बनाई। जिसमें सर्व प्रिया ने 15 गेंदों में 5 छक्के व 4 चौके की मदद से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 51 रन बनाए। ग्रीन पूर्णिया इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोशन ने 2 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया। प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला स्कूल निदेशक इलेवन और केनरा बैंक इलेवन के बीच मुकाबला खेला गया। स्कूल निदेशक इलेवन के कप्तान निकेश गिलमल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 80 रन बनाए। जिसमें शुभम् राज ने 18 गेंदों में 3 छक्के व 1 चौके की मदद से 32 रन की बेहतरीन पारी खेली। केनरा बैंक इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रणव ने 2 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया।

जीत के लिए 81 रनों का पीछा करते हुए केनरा बैंक इलेवन ने 6 ओवर 3 गेंदों में 2 विकेट खोकर 82 बना कर 8 विकेट से जीत दर्ज कर पूर्णिया कप के फाइनल मुकाबले में जगह बनाई। द्वितीय सेमीफाइनल मुकाबला शिक्षक इलेवन और आईएमए के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें शिक्षक इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 97 रन बनाए। जिसमें मो अफरीदी ने 18 गेंदों 3 छक्के व 2 चौके की मदद से बेहतरीन 37 रनों की पारी खेली। आईएमए इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए मो. एजाज ने 2 ओवर 22 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किया। जीत दर्ज करने के लिए 98 रनो का पीछा करते हुए आईएमए इलेवन ने निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 73 रन ही बना सकी। शिक्षक इलेवन टीम 24 रन से जीत दर्ज कर फाइनल मुकाबला में जगह बनाई। इस मैच के अंपायर मो नैय्यर अली, एसएस प्रसाद पिंटू, बिमल मुकेश, हरिश कुमार हर्ष एवं स्कोरर प्रिंस। इस अवसर पर उपस्थित डॉ ए के गुप्ता, आई एम ए अध्यक्ष डॉ सुधांशु, सुमित श्रीवास्तव, अजय कुमार झा , राजेश कुमार साह, शुभाशीष झा , रविन्द्र कुमार साह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें