Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsBihar Board Annual Secondary Examination 2025 Sixth Day Conducted Smoothly Without Cheating

अंग्रेजी की परीक्षा : कुछ प्रश्न रहे कठिन, अधिकांश रहे आसान

-22pur54-गर्ल स्कूल से परीक्षा देकर निकल रही छात्राएँ। पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यम

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 23 Feb 2025 02:23 AM
share Share
Follow Us on
अंग्रेजी की परीक्षा : कुछ प्रश्न रहे कठिन, अधिकांश रहे आसान

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक सैद्धांतिक परीक्षा-2025 के छठा दिन शनिवार को भी पूर्णिया जिलान्तर्गत सभी 52 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। छठा दिन भी किसी भी परीक्षा केंद्र पर कदाचार के आरोप में परीक्षार्थी का निष्कासन नहीं हुआ। मैट्रिक की सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा में छठा दिन सभी 52 परीक्षा केंद्रों पर कुल 746 परीक्षार्थी दोनों पारियों में अनुपस्थित रहे। जिला प्रशासन की कड़ी निगरानी के बीच शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में 25 फरवरी तक दो पालियों में मैट्रिक की परीक्षा सभी परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा के छठे दिन शनिवार को दोनों पारियों में अंग्रेजी सामान्य विषय की परीक्षा आयोजित की गई। अब 24 फरवरी को एच्छिक विषयों में उच्च गणित, वाणिज्य,अर्थशास्त्र,फारसी, संस्कृत,अरबी और मैथिली के साथ ललित कला, गृह विज्ञान, नृत्य और संगीत की परीक्षा आयोजित की जायेगी। छठा दिन जिला स्कूल से परीक्षा देखकर बाहर निकले परीक्षार्थी सुमन कुमार और प्रतीक कुमार ने बताया कि परीक्षा में सभी प्रश्न सिलेबस के अंदर से ही पूछे जा रहे हैं। परीक्षा में दोनों पालियों में पूछे गए प्रश्नों में कुछ प्रश्न कठिन थे लेकिन ज्यादातर आसान सवाल ही पूछे गए थे। इसके कारण परीक्षार्थियों को कोई कठिनाई परीक्षाकेन्द्र के अंदर प्रश्नपत्र हल करने में नहीं हो रही है।

-छठे दिन भी कदाचारमुक्त हुई मैट्रिक की परीक्षा :

-मैट्रिक की वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 17 से प्रारम्भ होकर 25 फरवरी तक संचालित होगी। परीक्षा के छठा दिन भी परीक्षा अवधि में सभी परीक्षा केंद्रों पर केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी, महिला स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्तीदल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व प्रतिनियुक्ति सभी पुलिस पदाधिकारी एवं परीक्षा से सम्बद्ध सभी पदाधिकारी सक्रिय रहे। परीक्षा शुरू होने से पहले ही सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की लंबी कतार लग गई। परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों की तलाशी के उपरांत परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास 500 मीटर की दूरी पर निषेध आज्ञा कानून लागू रहा।प्रथम पाली की परीक्षा 9 बजकर 30 मिनट पूर्वाह्न से 12 बजकर 45 मिनट अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 2 बजे अपराह्न से 5: बजकर 15 मिनट अपराह्न तक हुई। परीक्षा पूर्णिया जिलान्तर्गत सदर अनुमंडल जिला मुख्यालय में 33 परीक्षा केन्द्र एवं बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत 4, धमदाहा अनुमंडल अंतर्गत 09 तथा बायसी अनुमंडल अंतर्गत 6 परीक्षा केंद्र के साथ कुल 52 परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित समय पर छठा दिन भी शुरू हुई । निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम अनुसार प्रथम पाली और दूसरी पारी में विज्ञान विषय की परीक्षा हुई।सभी परीक्षा केंद्रों पर पहली पाली में कुल 18702 परीक्षार्थियों में 18330 परीक्षार्थी शामिल हुए। पहली पाली में कुल 372 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही द्वितीय पाली में 17216 परीक्षार्थियों में 16842 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 374 परिक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सेंट पीटर इंग्लिश मीडियम स्कूल में पहली पाली में कुल 387 परीक्षार्थियों में 378 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वहीं 9 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे ।वहीं दूसरी पाली में कुल 434 परीक्षार्थियों में 421 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। परीक्षा जिला स्कूल, आदर्श मध्य विद्यालय अनूपनगर बेलौरी, मिल्लिया पॉलिटेक्निक व बीबीएम हाई स्कूल समेत सभी 52 परीक्षा केंद्रों पर हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें