Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsAwareness Rally for Clean and Beautiful Damdaha Municipal Council Initiatives

स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर नगर पंचायत कार्यालय से निकली जागरूकता रैली

-फोटो : 42 : -फोटो : 42 : धमदाहा, एक संवाददाता। स्वच्छ एवं सुंदर धमदाहा बनाने को लेकर नगर पंचायत कार्यालय धमदाहा के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 27 April 2025 04:13 AM
share Share
Follow Us on
स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर नगर पंचायत कार्यालय से निकली जागरूकता रैली

धमदाहा, एक संवाददाता। स्वच्छ व सुंदर धमदाहा बनाने को लेकर नगर पंचायत कार्यालय धमदाहा के ने स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान जागरूकता रैली निकाली। मुख्य पार्षद रानी देवी, उपमुख्य पार्षद मीना कुमारी, कार्यपालक अधिकारी नगर पंचायत धमदाहा दिव्या मिश्रा, वार्ड पार्षद सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य नंदन कुमार की मौजूदगी में दर्जनों सफाई कर्मी के साथ जागरूकता रैली का आगाज किया गया। 15 से 30 अप्रैल के बीच निर्धारित स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर लोगों को स्वच्छ एवं सुंदर धमदाहा बनाने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से रैली निकाली गई। इस दौरान जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने के आवश्यक उपाय पर भी प्रकाश डाला। जागरूकता रैली के दौरान स्वच्छ एवं सुंदर धमदाहा के साथ-साथ पर्यावरण बचाओ को लेकर भी पर प्रकाश डाला गया। इस बीच विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। मुख्य पार्षद रानी देवी ने बताया कि पर्यावरण के बचाव को लेकर पौधे भी लगाए गए हैं। इस मौके पर पार्षद सह सशक्त स्थायी समिति नंदन कुमार, पार्षद संदीप कुमार सिंह, पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू किस्कू सहित दर्जनों सफाई कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें