Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsAutomated Driving Tests to Enhance Driver Competence in Purnia

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मशीन से परीक्षा

-ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर ऑटोमेशन मशीन परिवहन विभाग के हवाले पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अब वह दिन दूर नहीं है, जब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मश

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 25 April 2025 03:43 AM
share Share
Follow Us on
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मशीन से परीक्षा

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अब वह दिन दूर नहीं है, जब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मशीन परीक्षा लेगी। पूर्णिया में परिवहन विभाग के ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर लगे ऑटोमेशन मशीन परिवहन विभाग को हैण्डओवर कर दिया गया है। महज चंद दिनों में यहां मशीन के परीक्षण के बाद डीएल बनने लगेगा। हालांकि इन्टरनेट चालू नहीं होने से इस मशीन से चालकों की दक्षता की परीक्षा की शुरूआत की तारीख का निर्धारण नहीं हो सका है। पिछले दिनों ट्रैक पर मशीन से परीक्षण का ट्रायल सफल रहा था। जिसके बाद कंपनी ने विभाग को ऑटोमेशन मशीन सेट सौंप दिया। सूबे के चार जिलों पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर एवं पूर्णिया में अभी यह व्यवस्था लागू की गई है।

--: अब कुशल चालक ही पा सकेंगे डीएल:

-ऑटोमेशन से चालकों के परीक्षण होने से अकुशल एवं कम दक्ष चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करना कठिन हो जाएगा। ट्रैक से सटे पोलों पर लगे सेंसर युक्त कैमरे चालकों की दक्षता को बता देंगे। दक्षता के लिए निर्धारित पैमाने के अनुसार मशीन डीएल के लिए पास और फेल का रिजल्ट देगी। इससे डीएल बनाने में बिचौलिया संस्कृति की शिकायत पर विराम लगाने में काफी हद तक मदद मिल जाएगी। साथ ही केवल कुशल चालकों को ही ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकेंगे। जिससे सड़कों पर दुर्घटनाओं पर ब्रेक लगाने की संभावना बढ़ जाएगी।

-बोले अधिकारी :

--------

-ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर ऑटोमेशन मशीन का काम पूरा हो चुका है। विभाग के निर्देश के बाद मशीन से चालकों की दक्षता का परीक्षण शुरू किया जाएगा।

-शंकर शरण ओमी, जिला परिवहन पदाधिकारी, पूर्णिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें