Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsAttempted Sexual Harassment of Schoolgirls in Dhangaama Village Sparks Outrage

स्कूल से घर जा रही छात्राओं के साथ छेड़खानी का प्रयास

-बच्चों के अभिभावकों ने थाने में दिया आवेदन रानीपतरा, संवाद सूत्र। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डिमिया छतरजान पंचायत के धनगामा गांव में शुक्रवार दोपहर स्क

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 26 April 2025 02:59 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल से घर जा रही छात्राओं के साथ छेड़खानी का प्रयास

रानीपतरा, संवाद सूत्र। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डिमिया छतरजान पंचायत के धनगामा गांव में शुक्रवार दोपहर स्कूल से घर जा रही छात्राओं के साथ दो युवकों द्वारा छेड़खानी का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद छात्राओं के परिजनों ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर उक्त युवकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है । घटना के संबंध में एक छात्रा की मां ने बताया कि मेरी पुत्री और गांव के ही अन्य पांच लड़की मध्य विद्यालय सिंघिया दीवानगंज से पढ़कर छुट्टी के बाद शेखपुरा होते हुए धनगामा गांव अपने घर आ रही थी, जहां दीवानगंज शेखपुरा के बीच पक्की सड़क के सुनसान जगह चिचवा बांस बाड़ी के समीप मुफस्सिल थाना के शेखपुरा वार्ड नंबर 12 के दो युवक छात्राओं का हाथ पकड़कर जबरन मक्के खेत में ले जाने लगा, जिससे सभी छात्रा काफी घबरा गई। उसमें से तीन छात्रा जोर-जोर से शोर मचाने लगी। जिससे दोनों युवक वहां से भागने लगे और भागने के क्रम में धमकी देने रहे थे। यह बात सुनकर बच्चे काफी भयभीत थी और कुछ भी बताने से डर रही थी। काफी पूछने पर सारी बात बताई। जिसके बाद बच्चियों के परिजन कुछ लोगों के साथ जब उनलोगों के घर पर पूछने पहुचे तो दोनों युवक अपने हाथों में हसुआ लेकर सामने आया और बोला कि यहां से भाग जाओ नहीं तो सबको काटकर यहीं पर गाड़ देंगे। जिसके बाद मुफससिल थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। वही इस घटना से ग्रामीणों में भी काफी आक्रोश व्याप्त है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि छात्राओं के परिजनों की ओर से नामजद आवेदन दिया गया है, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें