Hindi Newsबिहार न्यूज़Prashant Kishor questions RJD from where Tejahswi will bring 1 5 lakh crores for Mai Behen Yojana

माई बहिन योजना के डेढ़ लाख करोड़ कहां से लाएंगे तेजस्वी, प्रशांत किशोर का RJD पर तंज

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की 6 करोड़ महिलाओं को अगर हर महीने 2500 रुपये दिए जाते हैं तो डेढ़ लाख करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी। बिहार का कुल बजट ही 2.40 लाख करोड़ रुपये है तो तेजस्वी इतना पैसा कहां से लाएंगे।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 6 Feb 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on
माई बहिन योजना के डेढ़ लाख करोड़ कहां से लाएंगे तेजस्वी, प्रशांत किशोर का RJD पर तंज

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव की चुनावी वादे पर तंज कसा है। पीके ने कहा कि तेजस्वी यादव महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा कर रहे हैं। बिहार का कुल बजट ही 2.40 लाख करोड़ रुपये है तो वे माई बहिन मान योजना के लिए हर साल डेढ़ लाख करोड़ रुपये कहां से लाएंगे।

प्रशांत किशोर ने पटना में जन सुराज के सत्याग्रह आश्रम में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम दूसरी पार्टियों की तरह नहीं हैं जो कहते हैं कि सब कुछ करेंगे लेकिन करते कुछ नहीं। पीके ने कहा कि हम सिर्फ वही वादे करेंगे जिन्हें 100 फीसदी पूरा कर सकते हैं। जन सुराज पार्टी जो भी वादा करेगी, उसका पहले बारीकी से अध्ययन किया जाएगा और फिर जनता को बताया जाएगा कि किस तरह उसे पूरा किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:जन सुराज पार्टी का अकाउंट नहीं, कंपनी से हो रही फंडिंग; जेडीयू का पीके पर हमला

आरजेडी पर तंज कसते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल की तरह झूठे वादे नहीं करती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि हाल ही में राजद ने 'माई- बहिन मान योजना' की घोषणा की है, जिसके तहत हर महिला को 2500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।

पीके ने कहा बिहार में 6 करोड़ महिलाएं हैं, मतलब अगर हर महिला को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएं तो हर साल करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। जब बिहार का कुल बजट ही 2 लाख 40 हजार करोड़ रुपये है तो हर साल 1.5 लाख करोड़ रुपये कहां से देंगे? इसका साफ मतलब है कि जिस दिन राजद ने वादा किया था, उसी दिन वे यह भी समझा रहे हैं कि वे इस वादे को कभी पूरा नहीं करने वाले हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें