Hindi Newsबिहार न्यूज़Prashant Kishor 5 promises including free land scholarship to Dalits ahead of Bihar elections

दलितों को 3 डिसमिल जमीन, 2000 की स्कॉलरशिप; बिहार चुनाव से पहले SC से प्रशांत किशोर के 5 वादे

बिहार चुनाव से पहले प्रशांत किशोर ने दलित वर्ग को पांच वायदे किए हैं। उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी के सत्ता में आने पर भूमिहीन दलितों को मुफ्त जमीन और छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाFri, 31 Jan 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on
दलितों को 3 डिसमिल जमीन, 2000 की स्कॉलरशिप; बिहार चुनाव से पहले SC से प्रशांत किशोर के 5 वादे

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने दलित समाज के लिए पांच वायदों का ऐलान किया है। इसके तहत मैट्रिक में 50 फीसदी से अधिक अंक लाने वालों को 2 हजार रुपये प्रतिमाह स्कॉलरशिप, तीन साल में सभी भूमिहीन दलित परिवारों को 3 डिसमिल जमीन, खेती के लिए लीज पर सरकारी जमीन, स्वरोजगार के लिए सरकारी गारंटी पर पूंजी उपलब्ध कराए जाने का वादा किया गया है। पीके ने कहा कि अच्छी आबादी वाली सीटों पर दलित समुदाय के व्यक्ति को टिकट दिया जाएगा।

प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को पटना स्थित बिहार सत्याग्रह आश्रम में जन सुराज अंबेडकर संवाद कार्यशाला को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि दलित वर्ग से विधायक या सांसद बन जाने से ही समाज में सुधार नहीं आता है। इसलिए जन सुराज ने तय किया है कि सत्ता में आने पर दलित समुदाय के पांच वादों को पूरा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:अब अफसरों पर केस करेंगे प्रशांत किशोर, बोले- तैयार रहें, किसी को नहीं छोड़ेंगे

उन्होंने दावा किया कि अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग से आने वाले 3 प्रतिशत छात्र ही 12वीं पास कर पाते हैं। अगर जन सुराज पार्टी की सरकार बनेगी तो 10वीं की परीक्षा 50 फीसदी से ज्यादा अंकों से प्राप्त करने पर दलित छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए 2000 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृति दी जाएगी। उन्होंने दलितों को खेती के लिए सरकारी जमीन लीज पर देने का वादा भी किया है। साथ ही घोषणा की है कि सत्ता में आने पर दलित युवाओं को रोजगार के लिए सरकारी गारंटी पर पूंजी मुहैया कराई जाएगी।

चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर ने बीते 2 अक्टूबर को जन सुराज पार्टी का गठन किया था। बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पीके राज्य की सभी 243 सीटों पर जन सुराज के प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर चुके हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें