Hindi Newsबिहार न्यूज़Payments of salary to MLC Teachers clearance of bills worth thousands crore stuck in CFMS 2.0 implementation

बिहार में CFMS 2.0 से कोहराम; 20 दिनों से अटका है MLC से टीचर तक का वेतन, हजारों करोड़ का बिल

  • बिहार सरकार के वित्त विभाग में 3 जनवरी से वेतन या बिल का कोई पेपर सिस्टम में अपलोड नहीं हो पा रहा है। इससे बड़ी संख्या में कर्मचारियों की सैलरी और ठेकेदारों का भुगतान अटक गया है। रकम हजारों करोड़ में है।

Ritesh Verma हिन्दुस्तान टाइम्स, सुभाष पाठक, पटनाWed, 22 Jan 2025 02:01 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में CFMS 2.0 से कोहराम; 20 दिनों से अटका है MLC से टीचर तक का वेतन, हजारों करोड़ का बिल

बिहार में 20 दिनों से सरकारी वेतन और बिल के भुगतान का काम अटकने से हाहाकार मचा हुआ है। वित्त विभाग ने व्यापक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (Comprehensive Financial Management System) का अपग्रेडेड वर्जन CFMS 2.0 जब से लागू किया है तब से किसी विभाग का ना वेतन डिमांड अपलोड हो पा रहा है और ना ही ठेकेदार का बिल भुगतान के लिए सिस्टम पर चढ़ पा रहा है। नतीजा ये हुआ है कि बिहार विधान परिषद के विधान पार्षद से लेकर कई जिलों में शिक्षकों को अभी तक वेतन नहीं मिला है। सरकार के लिए राहत की बात है कि 2 जनवरी तक आए बिल का भुगतान हो गया, जिससे इस महीने ज्यादातर कर्मचारियों को समय पर सैलरी मिल गई। फरवरी तक अगर सिस्टम दुरुस्त नहीं हुआ तो वेतन और बिल भुगतान के लिए कोहराम मच सकता है।

सरकार में वेतन और बिल भुगतान का ये ऑनलाइम सिस्टम टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) संचालित कर रही है। टीसीएस के सूत्रों का कहना है कि लगभग 2000-3000 करोड़ का भुगतान फंसा है जबकि विभागीय सूत्रों का दावा है कि 20 हजार करोड़ से ऊपर का पेमेंट अटका हुआ है। असल में टीसीएस काफी समय से CFMS 2.0 वर्जन चालू करने की कोशिश में थी क्योंकि सरकार से इसने CFMS 2.0 लगाने का करार किया था। इसे चालू किए बिना उसका पूरा भुगतान नहीं हो पा रहा है। वित्त विभाग में अधिकारी इसे लंबे समय से टाल रहे थे क्योंकि पिछली बार 2.0 वर्जन ने बवाल करा दिया था।

आनंद किशोर को वित्त विभाग का प्रभार, अभय सिंह को नगर विकास का जिम्मा

सरकार में शामिल एक पार्टी के एक एमएलएसी ने कहा कि उन्हें आम तौर पर हर महीने की 1 से 3 तारीख के बीच वेतन मिल जाता था लेकिन उन्हें अभी तक वेतन नहीं मिला है। विधान पार्षद ने दावा किया कि सदस्य और स्टाफ को छोड़िए, विधान परिषद के सभापति तक को भी वेतन नहीं मिला है। जिन शिक्षकों और विभागों ने 3 जनवरी को वेतन भुगतान का बिल दिया उनका पेमेंट भी रुका है। ठेकेदार और वेंडर्स भी बिल भुगतान के लिए भटक रहे हैं।

CFMS 2.0 वर्जन चालू करने से खड़ा हुआ है भुगतान का संकट

वित्त विभाग के एक सीनियर अफसर ने बताया कि ये सब बखेड़ा CFMS 2.0 वर्जन को चालू करने से हुआ है जिसे 2019 में इसी तरह की समस्या आने के बाद रोक दिया गया था। सचिव रैंक के इस पदाधिकारी ने बताया कि वित्त विभाग पहले CFMS 1.0 वर्जन पर चल रहा था लेकिन 2019 में नए वर्जन 2.0 को लागू करने कोशिश की गई। ऐसा करने के बाद पुराने लेन-देन और बिल सिस्टम से गायब हो गए। इसके बाद वित्त विभाग ने टीसीएस को वापस 1.0 वर्जन पर जाने कहा और 2.0 को लागू करने की प्रक्रिया में हुई गड़बड़ी को हाथ से ठीक करना पड़ा। तब से विभाग 1.0 पर ही चल रहा था।

बिहार: वित्त विभाग का आदेश- 20 मार्च के बाद नहीं जमा होंगे कोई बिल, जानें वजह

प्रधान सचिव रैंक के एक अफसर ने बताया कि वित्त विभाग ने बिना दूसरे विभागों को अलर्ट किए ही नया वर्जन चालू कर दिया जबकि पहले नई तकनीकी पर जाने से पहले सबको सूचित कर दिया जाता था। पथ निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सड़क और पुल बनाने वाले ठेकेदार बिल भुगतान के लिए भटक रहे हैं।

बिहार में 6 अफसरों का वेतन रुका, 14 पैक्सों पर केस दर्ज ; DM ने क्यों लिया ऐक्शन

अपर मुख्य सचिव रैंक के एक पदाधिकारी ने बताया कि टीसीएस CFMS 2.0 लागू करने के लिए हड़बड़ाई हुई थी क्योंकि उसका बिल फंसा हुआ है। उन्होंने कहा कि वित्त विभाग को वित्तीय वर्ष के आखिरी तिमाही में इस तरह का वित्तीय प्रबंधन रिस्क लेने से बचना चाहिए था। इस समय बिल का बाढ़ आ जाती है। उन्होंने बताया कि वित्त विभाग ने इससे पहले टीसीएस की 2.0 वर्जन लगाने से रोक दिया था क्योंकि हमने देखा कि वो उस समय तक ठीक से काम नहीं कर रही थी। फिनांस डिपार्टमेंट के प्रधान सचिव आनंद किशोर से वित्त विभाग का पक्ष जानने के लिए मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कई बार कोशिश की गई लेकिन बात नहीं बनी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें