Hindi Newsबिहार न्यूज़Pawan Singh wife Jyoti became praises Nitish Kumar said no one can do what he did

नीतीश की फैन हुईं पवन सिंह की पत्नी ज्योति, कहा- उन्होंने जो किया वो कोई नहीं कर सकता

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। इससे सियासी अटकलों का बाजार गर्म है। उनके एनडीए में शामिल होने के कयास लगाए जाने लगे हैं।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 20 Jan 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
नीतीश की फैन हुईं पवन सिंह की पत्नी ज्योति, कहा- उन्होंने जो किया वो कोई नहीं कर सकता

भोजपुरी स्टार और काराकाट से लोकसभा चुनाव लड़ चुके पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि नीतीश ने जो बिहार के लिए किया, वो कोई और मुख्यमंत्री नहीं कर सकता है। ज्योति ने राज्य में कानून-व्यवस्था में सुधार लाने का श्रेय नीतीश को दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश की वजह से ही संभव हो पाया है कि आज उनके जैसी महिलाएं रात में घर के बाहर घूम रही हैं। हाल ही में ज्योति ने बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने की बात कही थी। इसके बाद उनका यह बयान आया है, जिसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

ज्योति सिंह ने रविवार को रोहतास में मीडिया से बातचीत में कहा कि आज मैं रात को भी घर से बाहर आराम से घूम रही हूं। यह नीतीश कुमार की ही देन है। ज्योति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की भी जमकर तारीफ की। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वे एनडीए में शामिल हो सकती हैं।

ज्योति सिंह ने पिछले दिनों बयान दिया था कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किस पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरने वाली हैं। ज्योति सिंह भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से प्रत्याशी बनाया था। मगर उन्होंने टिकट ठुकरा दिया और बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय मैदान में उतरे।

ये भी पढ़ें:पवन सिंह की पत्नी ज्योति हो सकती हैं एनडीए में शामिल!

काराकाट में ज्योति ने अपने पति पवन सिंह के समर्थन में प्रचार भी किया था। हालांकि, उन्हें सीपीआई माले के राजाराम सिंह के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। पवन सिंह के मुकाबले में आने से एनडीए को इस सीट पर खासा नुकसान हुआ। एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा बुरी तरह हारकर तीसरे नंबर पर रहे थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें