Hindi NewsBihar NewsPatna NewsWeather Alert Thunderstorm and High Winds Expected in Bihar Districts

चार जिलों में आज ठनका गिरने और तेज हवा की चेतावनी

बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में रविवार को ठनका गिरने और तेज हवा चलने की चेतावनी है। मौसम विभाग ने इन जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ 30 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 19 April 2025 07:28 PM
share Share
Follow Us on
चार जिलों में आज ठनका गिरने और तेज हवा की चेतावनी

राज्य के सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में रविवार को ठनका गिरने और तेज हवा चलने की चेतावनी है। मौसम विभाग के अनुसार इन चार जिलों के एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट है। शनिवार को मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार 11 जिलों के एक-दो शहरों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। इस दौरान जमुई शहर में सबसे अधिक 23.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। वहीं सूरज के तल्ख तेवर के कारण प्रदेश के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई तो ज्यादातर शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। प्रदेश का सबसे गर्म शहर 38 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी और सबसे ठंडा शहर 16.3 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा रहा। राजधानी के अधिकतम तापमान में 3.7 और न्यूनतम में 1.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। पटना का अधिकतम तापमान 32.8 और न्यूनतम 33.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

प्री-मानसून सीजन के दौरान राज्य में अबतक समान्य से 177 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार 19 अप्रैल तक बिहार में 16.3 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए पर 45.1 एमएम बारिश अबतक हुई है। जमुई में 8.1, बांका में 6.2, लखीसराय में 3.6, मुंगेर में 2.3, नालंदा में 1.4, शेखपुरा व दरभंगा में 1.3, बेगूसराय व गोपालगंज में 0.5, मुजफ्फरपुर में 0.2 और सीवान में 0.1 मिलीमीटर बारिश हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें