Hindi NewsBihar NewsPatna NewsSTF Arrests Notorious Criminal Anand Prakash in Patna for Multiple Crimes

एसटीएफ ने पटना और मुजफ्फरपुर के अपराधी को किया गिरफ्तार

एसटीएफ की विशेष टीम ने पटना के बिहटा थाना क्षेत्र से अपराधी आनंद प्रकाश उर्फ मुखियाजी को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ 14 से अधिक गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं, जिसमें डकैती और हत्या शामिल हैं। उसके पास...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 22 Feb 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
एसटीएफ ने पटना और मुजफ्फरपुर के अपराधी को किया गिरफ्तार

एसटीएफ की विशेष टीम ने पटना के अपराधी आनंद प्रकाश उर्फ मुखियाजी को जिला के बिहटा थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। इसके खिलाफ पटना और मधुबनी के विभिन्न थानों में डकैती, रंगदारी, हत्या एवं आर्म्स एक्ट समेत अन्य संगीन अपराधों में 14 से अधिक मामले दर्ज हैं। इस अपराधी के पास से 1 मोबाइल और 1 डोंगल बरामद किया गया है। इस अपराधी ने अप्रैल 2024 को शहर के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में आशय पेट्रोल पंप से हथियार की बदौलत करीब 40 लाख रुपये की डकैती कर ली थी। इससे पहले शहर के अगमकुआं थाना क्षेत्र में हुए गैंगवार में हजारीबाग निवासी ट्रांसपोर्टर कृपाशंकर की हत्या कर दी थी। फिर 2024 में रामकृष्ण नगर थाना में रंजन उर्फ रंजू यादव गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया था। पटना पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी। मुखियाजी मूल रूप से अरवल जिले के कुर्था थाना के लारी उतरामा का रहने वाला है। इसके अलावा एसटीएफ ने मुजफ्फरपुर जिले के कुख्यात अपराधी मनीष बिहारी सिंह उर्फ को सीतामढ़ी के सुप्पी थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मुजफ्फरपुर एवं सीतामढ़ी के विभिन्न थानों में डकैती, रंगदारी, लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट समेत कई कांड दर्ज हैं। वह मूल रूप से सुप्पी थाना के टोला मोहिनी मंडल का रहने वाला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें