Hindi NewsBihar NewsPatna NewsState Investment Promotion Council Approves 59 20 Crore Capital Investment Proposal

सात इकाइयों को 59.20 करोड़ पूंजी निवेश की सहमति मिलेगी

राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की बैठक में 59.20 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति दी गई। इसके अलावा, 20 करोड़ 70 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति के तीन प्रस्ताव भी आगामी बैठक में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 24 Feb 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
सात इकाइयों को 59.20 करोड़ पूंजी निवेश की सहमति मिलेगी

राज्य में दो करोड़ से अधिक पूंजी निवेश के स्टेज-1 के सात प्रस्तावों में 59.20 करोड़ पूंजी निवेश प्रस्ताव को सैद्वांतिक सहमति दिलाने के लिए राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद में भेजा जाएगा। साथ ही तीन इकाइयों में 20 करोड़ 70 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति दिलाने संबंधी प्रस्ताव को राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की आगामी बैठक में भेजने की अनुशंसा की गई। सोमवार को उद्योग सचिव वंदना प्रेयसी की अध्यक्षता में राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद सचिवालय की बैठक में यह निर्णय लिया गया। राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद सचिवालय की बैठक में अधिकतम दो करोड़ तक के निवेश प्रस्ताव को स्वीकृति दी जाती है। दो करोड़ से अधिक पूंजी निवेश प्रस्ताव को विकास आयुक्त की अध्यक्षता वाली राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की बैठक में भेजा जाता है। राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद सचिवालय की बैठक में दो करोड़ तक पूंजी निवेश के स्टेज-1 के कुल पांच प्रस्ताव में 5.21 करोड़ की सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई। बैठक में मेसर्स वर्धन बिजनेस एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स एसएमजी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स सूरज कोल्ड स्टोरेज, मेसर्स लखटकिया फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, मेसर्स ऐशरा टेक्नोफैब इंजीनियर्स, मेसर्स एविटास फूड्स प्राइवेट लिमिटेड सहित अन्य इकाइयों को अनुशंसा प्रदान की गयी। बैठक में उद्योग निदेशक डॉ. आलोक रंजन घोष आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें