सोन नदी के पानी का उपयोग पेयजल के रूप में होगा
सोन नदी के पानी का उपयोग पेयजल के रूप में करने की योजना पर जल संसाधन विभाग की बैठक हुई। औरंगाबाद, डिहरी और सासाराम शहरों के लिए सतही पानी का उपयोग किया जाएगा। भभुआ एवं मोहनिया में भी जल आपूर्ति...

सोन नदी के पानी का उपयोग पेयजल के रूप में होगा। जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत औरंगाबाद, डिहरी एवं सासाराम शहरों के लिए सोन नदी में उपलब्ध सतही पानी का उपयोग करते हुए पेयजल उपलब्ध कराने की योजना पर जल संसाधन विभाग की बैठक में बुधवार को चर्चा हुई। भभुआ एवं मोहनिया शहरों में सतही जल का उपयोग कर पेयजल आपूर्ति से संबंधित योजना की समीक्षा की गई। विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई निर्देश पदाधिकारियों को दिये गये। मुख्य रूप से बैठक में डिहरी परिक्षेत्राधीन 50 करोड़ से अधिक लागत की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हुई। बैठक में विभागीय क्षेत्रीय अभियंता एवं संबंधित संवेदक उपस्थित थे। प्रधान सचिव योजनाओं की अद्यतन स्थिति की बिंदुवार जानकारी लेते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि भू-अर्जन के लिए जिन भूमि स्वामियों का मुआवजा भुगतान लंबित है, उनका भुगतान शीघ्र किया जाए। बैठक में विभागीय परामर्शी ईश्वर चंद्र ठाकुर, अवधेश कुमार (अभियंता प्रमुख, सिंचाई सृजन), अपर सचिव श्री नवीन सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।