Hindi NewsBihar NewsPatna NewsRJD Accuses NDA of Denying Reservation to 16 of Bihar Population

एनडीए ने 16 फीसदी आरक्षण से लोगों को वंचित रखा : तेजस्वी

राजद ने एनडीए सरकार पर आरोप लगाया कि वह बिहार के 16 फीसदी लोगों को आरक्षण से वंचित रख रही है, जिससे करीब 50 हजार लोग नौकरियों से दूर रह गए हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविदास चेतना मंच के जयंती...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 23 Feb 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
एनडीए ने 16 फीसदी आरक्षण से लोगों को वंचित रखा : तेजस्वी

राजद ने राज्य एवं केन्द्र की एनडीए सरकार पर बिहार के 16 फीसदी लोगों को आरक्षण से वंचित रखने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि इससे करीब 50 हजार लोगों को नौकरियों से वंचित रखा गया। बढ़े हुए आरक्षण का लाभ जो मिलना चाहिए था, वह नहीं मिल पा रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने रविवार को रविदास चेतना मंच की ओर से आयोजित संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के 648वें जयंती समारोह में ये बातें कही। समारोह का आयोजन स्थानीय रवींद्र भवन सभागार में किया गया। समारोह की अध्यक्षता रविदास चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने और मंच संचालन पूर्व विधायक सूबेदार दास ने किया।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद ने अपने पुरखों को हमेशा सम्मान दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पुरखों के विचारों के आधार पर समाज को आगे बढ़ाया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा देश को कमजोर करने में लगी है। हमलोगों ने जातीय गणना कराकर 65 प्रतिशत आरक्षण को बढ़ाकर सभी के साथ न्याय किया। महागठबंधन सरकार के बदलते ही एनडीए ने आरक्षण को फंसाने का काम किया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार बनने पर भीमराव आंबेडकर, संत रविदास और संत कबीर के विचारों को स्कूलों के सिलेबस में लागू किया जाएगा। इसके लिए दो चैप्टर में प्राथमिक से लेकर हाई स्कूल तक पढ़ाई जाएगी। समारोह में तेजस्वी यादव ने चुनाव से जुड़ी तीन घोषणाओं की चर्चा की और कहा कि रविदास समाज द्वारा जो मांग पत्र दी गयी है, उसे महागठबंधन सरकार बनने पर लागू किया जाएगा। समारोह में पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राम ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के विचारों और वाणी को जन-जन तक पहुंचाने एवं उनके पद चिह्नों पर चलकर ही समाज में फैली कुरीतियों तथा गैर बराबरी को समाप्त किया जा सकता है। समारोह में राज्य के विभिन्न जिलों से रविदास समाज के लोग शामिल हुए। समारोह में पूर्व उपप्रधानमंत्री जगजीवन राम एवं कांशीराम को भारत रत्न देने की मांग की गयी। समारोह में सांसद संजय यादव, पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, अनिल कुमार सहनी सहित अन्य प्रमुख नेता शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें