Hindi NewsBihar NewsPatna NewsRamkrishna Dwarka College Enhances Infrastructure for Better NAAC Grade

रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज में नैक की टीम कल आएगी

रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज ने नैक में बेहतर ग्रेड प्राप्त करने के लिए अपनी आधारभूत संरचना को पूरी तरह से बदल दिया है। नए प्रशासनिक भवन और डिजिटल लाइब्रेरी सहित कई बदलाव किए गए हैं। कॉलेज की नैक टीम का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 24 Feb 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज में नैक की टीम कल आएगी

रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज ने नैक में बेहतर ग्रेड प्राप्त करने के लिए पूरी ताकत झोक दी है। कॉलेज ने नैक के लिए आधारभूत संरचना को पूरी तरह से बदल दिया है। कॉलेज में बदलाव दिख रहा है। खासकर बनाए गए नए प्रशासनिक भवन से कॉलेज का पूरा लुक ही बदल गया है। इसके अलावा क्लास रूम से लेकर डिजिटल लाइब्रेरी से कॉलेज के एकेडमिक वातावरण में बदलाव साफतौर पर देखने को मिल रहा है। अंतिम समय में दिन-रात कॉलेज में कार्य हो रहा है। सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जगन्नाथ गुप्ता सहित नैक संयोजक डॉ. अमर कुमार,भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो. प्रधान, संस्कृत की अध्यक्ष प्रो. शैलजा सिन्हा ने बताया कि नैक को लेकर सात अलग-अलग कमेटियां बनाई गई हैं। सभी कमेटी को अलग-अलग कार्य सौंपा गया है। सभी ने बताया कि नैक टीम का आगमन मंगलवार शाम को जाएगा। नैक पीयर टीम 26 फरवरी से दो दिनों तक कॉलेज का औचक निरीक्षण करेगी। कॉलेज की ओर से एसएसआर रिपोर्ट में सबमिट किये गए दस्तावेजों का सत्यापन करेगी। नैक की संयोजक से हर पहलू पर जानकारी प्राप्त करेगी। नैक पीयर टीम की चेयर पर्सन के तौर पर गुजरात के न्यू कॉलेज वादी की डॉ. हिमिक्सा राव, सदस्य के तौर पर अंधप्रदेश के डॉ. कादिमी मधु बाबू और उत्तर प्रदेश के डॉ. राजेन्द्र प्रसाद आएंगे। यह टीम दो दिनों तक कॉलेज की प्रत्येक एक्टिवीटी से रूबरू होंगे। कॉलेज की टीम भी पूरी तरह से तैयारी में जुट गई है। कॉलेज की ओर से रिसर्च पेपर भी प्रस्तुत किय गए हैं। हालांकि शिक्षकों की संख्या कम होने से थोड़ी परेशानी हो सकी है। इसके अलावा रिसर्च प्रोजेक्ट को लेकर तैयारी है। हालांकि, इसके अलावा विज्ञान लैब, वोकेशनल लैब ठीक को बेहतर किया गया है। स्मार्ट बोर्ड और जिम भी छात्रों के लिए लगाया गया है। बतातें चलें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने करीब तीन माह के बाद कॉलेजों में नैक पीयर टीम भेजने की प्रक्रिया शुरू की है। पीपीयू के आरकेडी कॉलेज को पहले सी ग्रेड था, पर इसबार सभी शिक्षक, कर्मी और छात्रों को भरोसा है कॉलेज को बेहतर ग्रेड मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें