Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPolice Find Body of Mentally Ill Man in Shastri Nagar Area

शास्त्री नगर में अधेड़ का शव बरामद

शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 45 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त अधेड़ का शव बरामद किया है। स्थानीय लोगों के अनुसार उसकी सड़क पर गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 2 Feb 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
शास्त्री नगर में अधेड़ का शव बरामद

शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पिलर नंबर-34 आशियाना-दीघा मोड़ के पास से पुलिस ने एक 45 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद किया है। उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक अधेड़ मानसिक रूप से विक्षिप्त था। सड़क पर गिरकर उसकी मौत हो गई। शास्त्री नगर थानेदार अमर कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीआईएमएस भेजकर उसकी पहचान करने में जुटी गई है। शास्त्री नगर पुलिस को रविवार की दोपहर करीब 12 बजे आशियाना-दीघा मोड़ के पास सड़क के किनारे एक अधेड़ के अचेत होने की सूचना मिली थी। इसकी जानकारी के बाद पुलिस उसे अस्पताल ले गई। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक मानसिक रूप से विक्षिप्त अधेड़ इलाके में घूमता रहता था। उसने फुल पैंट और नीले व सफेद रंग की जैकेट पहन रखी है। पुलिस ने पहचान के लिए शव के संबंध में सभी थानों को जानकारी प्रेषित कर दी है। वहीं, थानों से गुमशुदा लोगों की लिस्ट भी मांगी है, ताकि पहचान होने पर शव को परिजनों के सुपुर्द किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें