Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPMCH Centenary Celebration Kicks Off with 3-Day Event and Marathon

पीएमसीएच : रन फॉर हेल्थ में बुजुर्ग से लेकर युवा चिकित्सक दौड़े

सेंटरन-2025 के साथ पीएमसीएच शताब्दी दिवस समारोह की शुरुआत हुई। दौड़ का आयोजन जेपी गंगापथ से राजेन्द्र सर्जिकल ब्लॉक तक किया गया। लगभग एक हजार चिकित्सक और गणमान्य लोग शामिल हुए। पूर्व विद्यार्थियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 23 Feb 2025 09:40 PM
share Share
Follow Us on
पीएमसीएच : रन फॉर हेल्थ में बुजुर्ग से लेकर युवा चिकित्सक दौड़े

सेंटरन-2025 के साथ तीन दिवसीय पीएमसीएच शताब्दी दिवस समारोह की शुरुआत हो गई। इसे लेकर एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के पीछे जेपी गंगापथ मरीन ड्राइव से राजेन्द्र सर्जिकल ब्लॉक तक दौड़ का आयोजन हुआ। इसमें पीएमसीएच के नए-पुराने लगभग एक हजार से अधिक चिकित्सकों के साथ शहर के कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए। सुबह 7 बजे पूर्व विद्यार्थियों में पद्मश्री डॉ. शांति राय, डॉ. विजय प्रकाश, डॉ. गोपाल प्रसाद, डॉ. आरएन सिंह, डॉ. एए हई, डॉ. एमजी रई, प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी ने रंगीन गुब्बारा उड़ाकर इस डेढ़ किमी दौड़ की शुरुआत की। इस दौरान स्वस्थ रहने के लिए दौड़ के महत्व तथा कई अन्य संदेशों से आम लोगों को अवगत कराया गया। दौड़कर सभी प्रतिभागी पीएमसीएच राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक के निकट बने मंच के पास एकत्रित हुए। यहां की सभा नए और पुराने छात्रों के मिलन समारोह के रूप में परिवर्तित हो गई। दौड़ के आयोजन सचिव डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि सेंटरन 2025 सभा के दौरान पुराने छात्रों ने यहां पढ़ रहे नए छात्रों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। कहा कि अच्छे चिकित्सक बनने के साथ ही अपने फिटनेस पर भी ध्यान रखना जरूरी है। दौड़ में कई चिकित्सक अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हुए। महिला चिकित्सक भी बड़ी मात्रा में शामिल हुईं। पीएमसीएच की डॉ. रेखा सिंह, डॉ. अंजना सिन्हा, डॉ. महेश प्रसाद, डॉ. नीलू कुमारी, डॉ. विकास शंकर, डॉ. मांडवी शंकर, यूके से डॉ. पंकज मिश्रा, अहमदाबाद से आए डॉ. प्रभात समेत कई पुराने छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गोल इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. विपिन सिंह भी इस दौड़ में शामिल हुए। शामिल होनेवाले सभी प्रतिभागियों को युवा चिकित्सकों, छात्रों के हाथों मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें