पहलगाम हमला करने वाले इंसानियत के दुश्मन : इश्तियाक
पहलगाम में हमलों के खिलाफ कारगिल चौक पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन हुआ। वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन ऑफ रीलिजन्स एंड नॉलेज के प्रदेश अध्यक्ष इश्तियाक अहमद ने कहा कि नफरत के अंधेरे को मिटाना होगा। कार्यकर्ताओं ने...

पहलगाम में मासूम लोगों पर हमलों से न भारत की एकता टूटेगी न शांति बिखरेगी। भारत का विश्वगुरु बनने से दुनिया की कोई शक्ति नहीं रोक सकता। पहलगाम हमले के विरोध में शनिवार को कारगिल चौक पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन ऑफ रीलिजन्स एंड नॉलेज के प्रदेश अध्यक्ष इश्तियाक अहमद ने ये बातें कहीं। उन्होंने संदेश दिया कि नफरत के इस अंधेरे को मिटाना ही होगा और इंसानियत के दीपक को जलाना होगा। आर्गेनाइजेशन के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या जमा होकर कैंडल जलाकर और प्लेकार्ड दिखाकर हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त किया। इस अवसर पर मो. कासिम, मो. एजाज और इन्द्रजीत पटेल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।