Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPatna Sahib Villages to Become Post Villages Financial Inclusion Initiatives Launched

पटना साहिब के छह गांव बनेंगे डाक ग्राम

पटना साहिब के छह गांवों को डाक ग्राम बनाया जाएगा, जिसमें हर व्यक्ति को डाक विभाग के किसी योजना या बीमा से जोड़ा जाएगा। यह निर्णय रविवार को हुई समीक्षा बैठक में लिया गया। सुकन्या योजना के तहत अगले तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 9 Feb 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
पटना साहिब के छह गांव बनेंगे डाक ग्राम

पटना साहिब के छह गांवों को डाक ग्राम बनाया जाएगा। इस गांव के हर एक व्यक्ति को डाक विभाग के किसी ना किसी योजना या बीमा से जोड़ा जाएगा। ये गांव बाढ़, लोहानीनगर और पटना सिटी के गांव हैं। इसका फैसला रविवार को पटना साहिब डाक मंडल की समीक्षा बैठक में लिया गया। इसके साथ ही इस वित्तीय वर्ष के बचे तीन महीने में सुकन्या योजना के तहत पांच हजार खोलने का निर्णय लिया गया है। जीपीओ पटना में आयोजित बैठक की अध्यक्षता डाक अधीक्षक पटना साहिब मंडल के अनिल कुमार ने की। बैठक में पटना साहिब के सभी उप मंडलीय, डाकपाल, उपडाकपाल और डाक सहायक शामिल हुए। अनिल कुमार ने कहा कि इस वर्ष 23 सौ ही सुकन्या खाता खोला जा सका है। अगले तीन महीने में पांच हजार खाता खोलने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि पटना साहिब तीन क्षेत्रों में बंटा है। इसमें बाढ़, लोहानीनगर और पटना सिटी शामिल है। इन तीनों क्षेत्रों में पांच सौ गांव हैं। पहले चरण में दो-दो गांव को डाक ग्राम बनाया जाएगा। इन गांवों के हर एक परिवार के हर एक व्यक्ति का खाता खुलवाया जाएगा या बीमा से जोड़ा जाएगा। मौके पर दस महीने में बेहतर काम करने वाले 15 कर्मियों को सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें