Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPatna Police Enhances Security After Pahalgam Terror Incident and Bomb Threat at Civil Court

सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी पर कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ी

पहलगाम में आतंकवादी घटना और पटना सिविल कोर्ट में आरडीएक्स बम लगाने की धमकी के बाद, पटना पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है। कोर्ट परिसर में सभी वकीलों और कर्मचारियों की पहचान की जा रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 26 April 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on
सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी पर कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ी

पहलगाम आंतकी घटना और सिविल कोर्ट में आरडीएक्स बम प्लांट कर उड़ाने की धमकी के बाद पटना पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। कोर्ट परिसर में आने-जाने वाले सभी वकील, मुव्वकिल, कर्मचारी और वाहन की जांच की जा रही है। सभी का पहचान पत्र देख कर ही कोर्ट परिसर में जाने की अनुमति दी जा रही है। पटना सिविल कोर्ट परिसर के तीनों मुख्य द्वार और कोर्ट के सभी भवनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। तैनात पुलिसकर्मी सभी से पूछताछ कर रहे हैं। अधिवक्तागण सुरक्षाकर्मियों का पूरा सहयोग कर रहे हैं। वे अपना परिचय पत्र दिखा कर कोर्ट परिसर में जा रहे हैं। दूसरी ओर जिला अधिवक्ता संघ ने एक और दो नम्बर हॉल को 2.30 बजे तक सभी अधिवक्ताओं को खाली करने की आदेश जारी किया है। अधिवक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि कोर्ट परिसर के मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मियों का सहयोग करें। उनके द्वारा मांगने पर परिचय पत्र जरूर दिखाएं। कोर्ट परिसर के वेंडर, दुकानदार और प्रतिदिन कोर्ट में कार्य करने वाले भी अपना परिचय पत्र अधिवक्ता संघ से बनवा लें। इसे लेकर जिला प्रशासन और कोर्ट के रजिस्ट्रार की ओर से संघ को सूचना दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें