Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPatna High Court Stays Disqualification of Nalanda s Municipal Chairperson Ladli Sinha

मुख्य पार्षद लाडली सिन्हा की अयोग्यता पर रोक

पटना हाईकोर्ट ने नालंदा जिले की मुख्य पार्षद लाडली सिन्हा की अयोग्यता के आदेश पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने उनकी अर्जी पर सुनवाई करते हुए कहा कि उनका नामांकन सही था, जबकि राज्य निर्वाचन आयोग ने उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 20 Feb 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
मुख्य पार्षद लाडली सिन्हा की अयोग्यता पर रोक

पटना हाईकोर्ट ने नालंदा जिले के अस्थावां नगर पंचायत की मुख्य पार्षद लाडली सिन्हा की अयोग्यता के आदेश पर रोक लगा दी। न्यायमूर्ति राजेश कुमार वर्मा की एकलपीठ ने मुख्य पार्षद की ओर से दायर अर्जी पर सुनवाई की। कोर्ट ने आंशिक सुनवाई के बाद अंतरिम राहत दी। आवेदिका की ओर से वरीय अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव ने कोर्ट को बताया कि लाडली सिन्हा 20 दिसंबर 2022 को मुख्य पार्षद निर्वाचित हुए थीं। नामांकन के दौरान उन पर दो से अधिक संतान होने का आरोप लगा गया। जिसे रिटर्निंग ऑफिसर ने खारिज कर दिया। बाद में 30 जनवरी 2023 को शिव बालक यादव ने राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई। गत 5 फरवरी को राज्य चुनाव आयोग ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया। उन्होंने कोर्ट को बताया कि राज्य चुनाव आयोग ने मेडिकल बोर्ड से रिपोर्ट मंगाई और अन्य साक्ष्य जुटाए, जो उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। लाडली सिन्हा ने आयोग के अधिकार क्षेत्र पर सवाल उठाते हुए हाईकोर्ट में अर्जी दायर की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें