Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPatna High Court Orders Compensation for Misuse of Seized Vehicle by Police Officers

जब्त वाहन के दुरुपयोग पर दोषी अधिकारी मुआवजा दें : हाईकोर्ट

पटना हाईकोर्ट ने गोपालगंज में जब्त वाहन के दुरुपयोग के लिए पुलिस अधिकारियों को दोषी ठहराते हुए राज्य सरकार को एक लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि मुआवजा राशि दोषी अधिकारियों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 21 Feb 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on
जब्त वाहन के दुरुपयोग पर दोषी अधिकारी मुआवजा दें : हाईकोर्ट

पटना हाईकोर्ट ने गोपालगंज में जब्त वाहन का दुरुपयोग करने पर पुलिस अधिकारियों को दोषी ठहराते हुए राज्य सरकार को एक लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया है। कोर्ट ने आदेश में मुआवजा राशि की वसूली दोषी पुलिस अधिकारी से करने को कहा है। न्यायमूर्ति पीबी बजंथ्री और न्यायमूर्ति सुनील दत्ता मिश्रा की खंडपीठ ने हर्ष अग्रवाल की अर्जी पर सुनवाई के बाद स्पष्ट किया कि मुआवजे की राशि दोषी पुलिस अधिकारियों से वसूली जाएगी और उनके खिलाफ छह माह के भीतर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि आवेदक के अधिवक्ता कुमार हर्षवर्धन ने कोर्ट को बताया कि आवेदक की एसयूवी गाड़ी को 25 जुलाई 2024 को यादोपुर थाने की पुलिस ने शराबबंदी कानून के तहत जब्त की थी, लेकिन बाद में इस गाड़ी को अवैध रूप से उपयोग किया जाने लगा। उन्होंने कोर्ट को बताया कि आवेदक पर बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद कानून के तहत 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। कोर्ट ने कहा कि यदि आवेदक एक सप्ताह में 3 लाख रुपये जमा कर देता है तो वाहन तीन दिनों के भीतर उसे वापस कर दिया जाए। अब इस मामले की अगली सुनवाई 6 मार्च निर्धारित की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें