Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPatna High Court Advocates Withdraw Judicial Boycott After Bill Repeal

न्यायिक कार्य में आज भाग लेंगे वकील

पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता संघों ने 25 फरवरी को प्रस्तावित न्यायिक कार्य बहिष्कार का निर्णय वापस ले लिया है। यह निर्णय तब लिया गया जब केन्द्र सरकार ने एडवोकेट्स एक्ट में प्रस्तावित संशोधन को वापस लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 24 Feb 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
न्यायिक कार्य में आज भाग लेंगे वकील

पटना हाईकोर्ट के तीनों अधिवक्ता संघों की समन्वय समिति ने सोमवार को सर्वसम्मति से मंगलवार (25 फरवरी) को प्रस्तावित न्यायिक कार्य बहिष्कार के निर्णय को वापस ले लिया है। हाईकोर्ट के तमाम अधिवक्तागण अपने-अपने न्यायिक कार्यों का निर्वहन करते रहेंगे। गत शुक्रवार को समन्यवय समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि मंगलवार को हाईकोर्ट के सभी वकील न्यायिक कार्य में भाग नहीं लेंगे। गौरतलब है कि एडवोकेट्स एक्ट में प्रस्तावित संशोधन का देश भर के वकीलों ने विरोध किया था, जिसपर केन्द्र सरकार ने वापस ले लिया है। अब नये सिरे से एडवोकेट्स एक्ट में संशोधन के लिए नया प्रस्ताव लाया जाएगा। समन्यव समिति ने प्रस्तावित संशोधन को अधिवक्ताओं के स्वतंत्रता पर लगाम लगाने सहित कई अन्य संशोधन का घोर विरोध किया था। लेकिन जैसे ही प्रस्तावित संशोधन बिल वापस हुआ वैसे ही प्रस्तावित न्यायिक कार्य बहिष्कार भी वापस ले लिया गया। समन्वय समिति की बैठक में एडवोकेट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह और महासचिव जयशंकर उपस्थित थे। इनके अलावा लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उमा शंकर, उपाध्यक्ष सतेन्द्र नारायण सिंह और महासचिव राजीव कुमार सिंह जबकि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें