Hindi NewsBihar NewsPatna NewsOver 300 Complaints of Illegal Collection Registered on Education Department s Toll-Free Number

शिक्षा विभाग के टोल फ्री नंबर पर अवैध वसूली की 300 शिकायतें मिली

शिक्षा विभाग के टोल फ्री नंबर पर 300 से अधिक अवैध वसूली की शिकायतें दर्ज की गई हैं। शिकायतों में 10वीं और 12वीं के छात्रों से प्रैक्टिकल के नाम पर पैसे मांगने की घटनाएं शामिल हैं। विभाग ने सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 27 Jan 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षा विभाग के टोल फ्री नंबर पर अवैध वसूली की 300 शिकायतें मिली

शिक्षा विभाग के टोल फ्री नंबर पर अवैध वसूली की 300 से अधिक शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। दस दिनों में विभाग की ओर से अगस्त में ही जारी किए गए टोल फ्री नंबर पर 358 शिकायतें राज्य के अलग-अलग जिले से दर्ज कराई गई हैं। इनमें सबसे अधिक 10वीं और 12वीं में प्रैक्टिकल के नाम पर राशि वसूलने का है। छात्रों ने शिकायत में कहा कि स्कूलों में प्रैक्टिकल में अच्छे अंक देने के लिए शिक्षक और हेडमास्टर की ओर से पैसे की मांग की जा रही है। इसके अलावा स्कूल में अपार कार्ड बनाने के नाम पर भी अवैध वसूली शुरू हो गई है। यहीं नहीं टोल फ्री नंबर पर स्कूल से मध्याह्न भोजन का राशन बेच कर पैसे लेने, विकास कोष की राशि का गबन करने, स्कूल में कंपोजिट ग्रांट की राशि की निकासी होने, लेकिन एक भी रुपया खर्च नहीं करने आदि से संबंधित शिकायतें शिक्षा विभाग के पास पहुंची हैं।

विभाग की ओर से अगस्त महीने में ही जारी किया गया था टोल फ्री नंबर : मालूम हो कि शिक्षा विभाग की ओर से अगस्त में ही शिक्षा संबंधी समस्याओं के निवारण के लिए टोल फ्री नंबर और मोबाइल नंबर जारी किया गया था। राज्य के कोने- कोने से शिक्षा से संबंधित शिकायतों को सुनने के लिए और उसे दर्ज करने के लिए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है। इसी सेंटर के माध्यम से राज्यभर से आई शिकायतों को दर्ज किया जा रहा है। इसमें एमडीएम संबंधित, विद्यालय से संबंधित, शिक्षक से संबंधित, छात्र- छात्रा (योजना से संबंधित) किसी भी शिक्षक, छात्र- छात्रा से विभिन्न कार्य के लिए शिक्षा विभाग के कर्मचारी की ओर से अवैध वसूली की सूचना दी जा सकती है।

विभाग की ओर से दर्ज शिकायतों को लेकर कराई जाएगी जांच, दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई : विभाग की ओर से दर्ज कराई गई शिकायतों की जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस तरह की शिकायतें दर्ज कराई गई हैं

- स्कूल में 10वीं क्लास के बच्चों से प्रैक्टिकल के नाम पर लिया गया है

- बारहवीं के छात्रों से प्राचार्य की ओर से 500 रुपया प्रैक्टिकल के नाम पर लिया गया है, इसकी जांच हो

- स्कूल में प्रैक्टिकल के नाम पर 300 रुपया लिया जा रहा है, रसीद भी नहीं दी जा रही है

- स्कूल में 10वीं कक्षा के बच्चों का अपार कार्ड बनाने के लिए पैसा लिया जा रहा है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें