Hindi NewsBihar NewsPatna NewsNitish Kumar s Legacy Unprecedented Welfare for Dalits and Mahadalits in Bihar

नीतीश जितना काम तो किसी दलित सीएम ने भी नहीं किया : चौधरी

ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलितों और महादलितों के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं। 2005 में मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने अनुसूचित जाति-जनजाति विभाग का बजट 40...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 22 Feb 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
नीतीश जितना काम तो किसी दलित सीएम ने भी नहीं किया : चौधरी

ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में दलितों, महादलितों के लिए जितना कार्य किया है उतना कार्य कोई दलित मुख्यमंत्री ने भी किसी राज्य में नहीं किया। इस प्रदेश का बजट मात्र 24 हजार करोड़ ही था, जिसमें कल्याण विभाग के माध्यम से अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा, अति पिछड़ा के कल्याण के लिए मात्र 40 करोड़ के बजट से कार्य होते थे। जब नीतीश कुमार 2005 में मुख्यमंत्री के रूप आए तब सबसे पहले अनुसूचित जाति-जनजाति विभाग और पिछड़ा, अति पिछड़ा विभाग को अलग-अलग किया। आज केवल अनुसूचित जाति-जनजाति विभाग का बजट 1400 करोड़ से अधिक हो गया है। चौधरी शनिवार को अपने सरकारी आवास पर आगामी 13 अप्रैल को बापू सभागार में आयोजित होने वाले बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने जो सपना देखा था उसको मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धरातल पर उतारा। इसके लिए उन्होंने कई कल्याणकारी योजनाओं छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं जनजाति उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं जनजाति आवास योजना, सरकारी नौकरियों में आरक्षण एवं रोजगार के अवसर, कन्या उत्थान योजना को लागू किया जिससे शिक्षा के क्षेत्र में अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रों की संख्या बढ़ी है, स्वरोजगार के अवसर मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है, गरीब परिवारों को बेहतर जीवन स्तर मिला।

बैठक में समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, पूर्व विधायक अरुण मांझी, पूर्व विधायक प्रभुनाथ राम, महादलित आयोग के पूर्व सदस्य रामनरेश राम, रूबेल रविदास, बलिराम चौधरी एवं महेश दास उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें