Hindi NewsBihar NewsPatna NewsNew Four-Lane Road from Bhadr Ghat to Didarganj to Ease Traffic in Patna City

भद्र घाट से दीदारगंज तक फोरलेन सड़क बनेगी

भद्र घाट से दीदारगंज तक एक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिससे पटना सिटी के निवासियों को जेपी गंगा पथ के अलावा एक नया मार्ग मिलेगा। यह सड़क लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी और इससे पूर्वी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 4 Feb 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
भद्र घाट से दीदारगंज तक फोरलेन सड़क बनेगी

जेपी गंगा पथ के समानांतर भद्र घाट से दीदारगंज तक फोरलेन सड़क बनेगी। इससे पटना सिटी के लोगों को जेपी गंगा पथ के अलावे आवागमन के लिए एक नया वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा। प्रस्ताव तैयार कर पथ निर्माण विभाग को भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही निर्माण की दिशा में प्रक्रिया शुरू होगी। जानकारी के अनुसार भद्र घाट से दीदारगंज तक लगभग 150 करोड़ रुपये से आठ किलोमीटर लंबे फोरलेन का निर्माण किया जाएगा। इसके निर्माण होने से पूर्वी पटना से पश्चिम पटना का संपर्क आसान हो जाएगा। इससे पटना सिटी इलाके के लगभग 5 लाख की आबादी को फायदा होगा। इसके साथ ही तख्त श्री हरिमंदिरजी, पटना साहिब आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी।

अशोक राजपथ पर यातायात का दबाव कम होगा

भद्र घाट से दीदारगंज तक फोरलेन का निर्माण होने से अशोक राजपथ से यातायात का दबाव कम हो जाएगा। पटना सिटी के पूरब दरवाजा से भगत सिंह चौक तक आवागमन करने वाले लोगों को जाम से निजात मिलेगी। पटना सिटी इलाके के लगभग एक दर्जन से अधिक छोटी-छोटी गलियों का जुड़ाव सीधे फोरलेन से हो जाएगा। इससे यहां के लोगों को फतुहा या उससे आगे जाने में काफी सुविधा होगी। पटना सिटी शहर की सड़कों की चौड़ाई कम रहने के कारण हमेशा जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। इस कारण फोरलेन सड़क का निर्माण होने के बाद शहर से यातायात का दबाव कम होगा और फोरलेन से आगमन करने में लोगों को सुविधा होगी और कम समय में अधिक दूरी तय कर सकेंगे।

मारूफगंज मंडी के मालवाहक को भी होगी सुविधा

फोरलेन सड़क बनने से मारूफगंज मंडी में आने-जाने वाले मालवाहकों को भी काफी सुविधा होगा। इस मंडी के मालवाहक को पटना सिटी शहर में प्रवेश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पिछले हिस्से से ही फोरलेन सड़क के सहारे निर्धारित स्थल पर पहुंच सकेंगे। आमतौर पर मंडी में आने वाले मालवाहक वाहन शहर में प्रवेश करते हुए मंडी को पहुंचते हैं। इस कारण जहां शहर में जाम लगता है, वहीं मंडी तक पहुंचने में वाहन को काफी समय लग जाता है। लेकिन, फोरलेन बनने के बाद मालवाहक वाहन काफी कम समय में मंडी तक आवागमन कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें