Hindi NewsBihar NewsPatna NewsMukesh Sahni Criticizes PM Modi s Bihar Visit Promises Support for Upcoming Elections

प्रधानमंत्री जब चुनाव होता है, तभी आते हैं बिहार : मुकेश सहनी

विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव वार्ड स्तर पर हुए तो वे प्रचार में हिस्सा लेंगे। सहनी ने चुनावी रणनीति बनाने का भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 25 Feb 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
प्रधानमंत्री जब चुनाव होता है, तभी आते हैं बिहार : मुकेश सहनी

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी के नाम पर वार्ड का भी चुनाव होगा, तो वे वहां प्रचार करने जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव खत्म हो गया है और बिहार में चुनाव होने वाला है। तो वे अब बिहार आएंगे। पिछले 11 साल से जब भी चुनाव होता है, तब ही आते हैं। इसके अलावा कभी नहीं आते हैं। मुकेश सहनी कहा कि प्रधानमंत्री यहां आएं, जरूर आएं, लेकिन उससे बिहार का भला हो। बिहार के दम पर ही वे प्रधानमंत्री बने हैं। उन्होंने कहा कि इस साल बिहार में चुनाव होना है और पार्टी को लगातार मजबूत करने को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। वाल्मीकिनगर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है। दावा किया कि इस साल होने वाले चुनाव में महागठबंधन की जीत तय है। जब महागठबंधन की सरकार बनेगी, तो गरीबों का कल्याण होगा। सीट बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि गठबंधन में समझौता होगा। सभी पार्टियों के पास अपनी सीट होती है। जहां वीआईपी का जनाधार है, वहां पार्टी निश्चित रूप से चुनाव लड़ेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें