Hindi NewsBihar NewsPatna NewsMobile Theft at Patna Junction Leads to 60 000 Bank Fraud

मोबाइल चोरी कर खाते से उड़ाये 60 हजार

पटना जंक्शन पर एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी होने के बाद उनके बैंक खाते से 60 हजार रुपये से अधिक की निकासी की गई। पीड़ित ने रेल साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घटना के समय वह अपनी बेटी को ट्रेन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 26 April 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on
मोबाइल चोरी कर खाते से उड़ाये 60 हजार

पटना जंक्शन पर एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी कर शातिरों ने उनके बैंक खाते से तीन बार में 60 हजार से अधिक रुपये निकाल लिये। इसकी जानकारी होने के बाद पीड़ित ने रेल साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मधुबनी जिले के खरनौर लौफा गांव निवासी गिरीश चंद्र दास बेली रोड में रहते हैं। वह पिछले माह 23 मार्च को बेटी को ट्रेन में बैठाने के लिए पटना जंक्शन गए थे। उसी समय उनका मोबाइल चोरी हो गया। इसको लेकर उन्होंने रेल थाने में शिकायत दर्ज कराई। नया सिम लेने के बाद दूसरे दिन सुबह में उनके पास मैसेज आया कि उनके खाते से 55 हजार की निकासी कर ली गई है। उन्होंने बैंक जाकर खाता को बंद कराया। उन्होंने बताया कि तीन बार में उनके खाते से 60405 रुपये की निकासी कर ली गई है। पीड़ित ने साइबर अपराध पोर्टल पर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। उसके बाद रेल साइबर थाने में केस दर्ज कर रेल पुलिस इसकी जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें