Hindi NewsBihar NewsPatna NewsMaa Saraswati Puja Celebrated with Devotion on Monday Significance and Rituals

फूल-गुलाल चढ़ाकर पटनावासी करेंगे वीणा वादिनी की अराधना

सोमवार को मां शारदे की पूजा-आराधना भक्ति-भाव के साथ की जाएगी। माघ शुक्ल पक्ष पंचमी के कारण पटना में विधि-विधान से पूजा होगी। ज्योतिषाचार्य के अनुसार, इस दिन अक्षराम्भ और विद्यारम्भ के लिए शुभ माना...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 2 Feb 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
फूल-गुलाल चढ़ाकर पटनावासी करेंगे वीणा वादिनी की अराधना

पूरे भक्ति-भाव और श्रद्धा के साथ सोमवार को मां शारदे की पूजा-अर्चना की जाएगी। रविवार को माघ शुक्ल पक्ष पंचमी शुरू हो गई। लेकिन उदयातिथि के कारण पटना में सरस्वती पूजा सोमवार को पूरे विधि-विधान से की जाएगी। सोमवार को श्रद्धालु रेवती नक्षत्र में सिद्धि एवं साध्य योग के मेल के बीच मां सरस्वती की पूजा करेंगे। ज्योतिषाचार्य पीके युग बताते हैं कि पंचमी तिथि सोमवार को सुबह 9.36 बजे तक रहेगी। इसके पहले पूजा करना श्रेयस्कर होगा। वैसे उदयातिथि के कारण पूरे दिन मां सरस्वती की पूजा-प्रार्थना की जा सकती है। उन्होंने बताया कि ब्रह्मवैवर्त पुराण में इस तिथि को अक्षराम्भ, विद्यारम्भ आदि के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। इस दिन छोटे बच्चों को खल्ली छूने की परंपरा से उसके पढ़ाई-लिखाई की शुरुआत कराने का विधान भी काफी संख्या में अभिभावकों की ओर से अपने बच्चों के लिए किया जाता है। ज्योतिषाचार्य पीके युग बताते हैं कि वसंत पंचमी तिथि को अबूझ मूहर्त माना जाता है। मतलब इस दिन बिना किसी मुहूर्त के मुंडन संस्कार, गृह प्रवेश, भवन निर्माण का नींव डालना, जमीन व वाहन आदि की खरीदारी की जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें