Hindi NewsBihar NewsPatna NewsJP Nadda s Bihar Visit BJP Chief to Attend Events in Gaya and PMCH

दो दिवसीय बिहार दौरा पर आज बिहार आएंगे जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वे गया में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे और मंगलवार को पीएमसीएच में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ एक समारोह में उपस्थित...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 23 Feb 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
दो दिवसीय बिहार दौरा पर आज बिहार आएंगे जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दो दिवसीय बिहार दौरे पर सोमवार को बिहार आ रहे हैं। वे सोमवार को गया में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे, जबकि मंगलवार को पीएमसीएच में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। पार्टी नेताओं के अनुसार भाजपा अध्यक्ष गया में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शाम तीन बजे गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचेंगे। भाजपा के गया जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर स्वागत के लिए गया इकाई के सभी नेता मौजूद रहेंगे। गया के बाद भाजपा अध्यक्ष शाम में पटना आ जाएंगे। पटना में उनका भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक हो सकती है। मंगलवार को पीएमसीएच में आयोजित होने वाले समारोह में शामिल होने के बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें