Hindi NewsBihar NewsPatna NewsIllegal Encroachment Removal in Patna Vendors Protest Against City Corporation s Actions

अतिक्रमण हटाने के दो घंटे बाद ही सज गईं दुकानें

पटना में अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन किया। नगर निगम ने 50 से अधिक दुकानदारों पर जुर्माना लगाया, लेकिन दुकानों की स्थिति दो घंटे बाद सामान्य हो गई। दुकानदारों का कहना...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 22 Feb 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
अतिक्रमण हटाने के दो घंटे बाद ही सज गईं दुकानें

शहर में अतिक्रमण हटाने के दो घंटे बाद ही दुकानें सज गईं। शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान जीपीओ से चिरैयाटांड़ पुल तक स्थिति अजीबोगरीब रही। नगर निगम की टीम एक तरफ से अतिक्रमण हटा रही थी तो दूसरी ओर दुकानें सज जा रही थीं। हालांकि, निगम की टीम ने 50 से अधिक दुकानदारों पर 15 हजार 600 का जुर्माना किया। सुबह 10 बजे जीपीओ से स्टेशन, स्टेशन से चिरैयाटांड पुल इसके बाद स्टेशन से फिर जीपीओ तक अतिक्रमण हटाया गया। यहां के दुकानदारों से तीन हजार जुर्माना वसूल किया गया। दो बजे के बाद इस क्षेत्र की स्थिति फिर यथावत हो गई। कंकड़बाग अंचल में कॉलोनी मोड़ से करबिगहिया दोनों तरफ अतिक्रमण हटाया गया। फुटपाथ पर लगी दुकानों पर जुर्माना तो किया गया, लेकिन स्थिति फिर यथावत हो गई। यहां के दुकानदारों से आठ हजार जुर्माना वसूल किया गया। अजीमाबाद अंचल में गुलजारबाग पोस्ट ऑफिस से पानी टंकी खाजेकलां तक अतिक्रमण हटाया गया। यहां से अवैध बैनर और पोस्टर हटाये गये। इसके अलावा सड़क से चौकी और बेंच जब्त किये गये।

दुकानदारों ने किया धरना-प्रदर्शन : तारामंडल के पास खाओ गली से दुकानदारों को हटाने के विरोध में शनिवार को पटना शहरी फुटपाथ दुकानदार संघ की ओर से धरना-प्रदर्शन किया गया। तीन दर्जन की संख्या में दुकानदार नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना था कि मल्टी लेवल पार्किंग को लेकर उन्हें हटा तो दिया गया, लेकिन जगह नहीं दी गई। शनिवार को नगर आयुक्त इस विषय पर मिलने का समय दिए थे, लेकिन वे नहीं मिले। संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार ने बताया कि जब तक नगर निगम दुकानदारों को व्यवस्थित नहीं करता है तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि तीन सौ से अधिक दुकानदारों को निगम ने पहले मौर्या परिसर से हटाया उसके बाद अब तारामंडल से भी हटा दिया है, जिससे उन्हें रोजी-रोटी की समस्या हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें