Hindi NewsBihar NewsPatna NewsGunfire in Khagual Compounder Shot Two Children Injured in Gang Attack

खगौल में कंपाउंडर को मारी गोली गोलगप्पा खा रहे दो बच्चे भी घायल

खगौल में एक निजी अस्पताल के कंपाउंडर सुजीत कुमार को गोली मार दी गई। इस घटना में पास में फोकचा खा रहे 11 वर्षीय परी और 10 वर्षीय अनुराग भी घायल हो गए। पुलिस ने जांच शुरू की और अपराधियों का पता नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 23 Feb 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
खगौल में कंपाउंडर को मारी गोली गोलगप्पा खा रहे दो बच्चे भी घायल

अपराधियों ने एक निजी अस्पताल के कंपाउंडर को गोली मार दी। गोलीबारी के दौरान पास में ही फोकचा खा रहा एक किशोर और किशोरी भी घायल हो गये। वारदात सोमवार की शाम छह बजे खगौल थानांतर्गत गांधी स्कूल रोड के पास हुई। घायल कंपाउंडर सुजीत कुमार (50), अजय कुमार की 11 वर्षीय बच्ची परी और 10 साल के अनुराग को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परी के हाथ व सीने में जबकि अनुराग के पैर में गोली लगी है। बच्ची को बेहतर इलाज के लिये एम्स रेफर कर दिया गया हैँ। इधर, गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची खगौल थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू की। अब तक अपराधियों का पता नहीं चल सका है। पुलिस को घटनास्थल के पास से तीन खोखे मिले हैं। खगौल थानेदार सुनील कुमार के मुताबिक अपराधियों ने कंपाउंडर को टार्गेट कर गोलियां बरसाईं थीं। इसी दौरान बच्चे भी घायल हो गये।

बाइक पर सवार होकर आये थे अपराधी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गांधी स्कूल मार्ग के समीप बाइक सवार तीन अपराधी पहुंचे। अपराधियों ने एकाएक पिस्टल निकाल ली। उसी वक्त खगौल लख निवासी कंपाउंडर सुजीत कुमार अपने घर से मोती चौक की ओर जा रहा था। कंपाउंडर फोकचा दुकान के पास पहुंचा ही था कि अपराधियों ने उसके उपर गोलियां चलानी शुरू कर दी। उसी जगह परी और अनुराग भी खड़े थे। गोली पहले कंपाउंडर फिर दोनों बच्चों को लगी। यह देख आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। भीड़ जमा होता देख शूटर फुलिया टोला के तरफ भाग निकले।

जमीन विवाद समेत अन्य पहलुओं पर जांच

प्रथम दृष्टया हुई जांच में यह बात सामने आई है कि सुजीत जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़ा काम करता है। पुलिस जमीन विवाद समेत अन्य पहलुओं पर भी छानबीन कर रही है। पुलिस ने एफएसएल की टीम को भी जांच के लिये मौका ए वारदात पर बुलाया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें