Hindi NewsBihar NewsPatna NewsGovernment Employees in Bihar to Protest Against New Pension Scheme from March 5-7

नई पेंशन योजना के खिलाफ पांच से अनशन

बिहार के सभी सरकारी कर्मचारी नई पेंशन योजना के खिलाफ 5 से 7 मार्च तक क्रमिक अनशन करेंगे। यह निर्णय एनएमओपीएस के एक बैठक में लिया गया। पुराने पेंशन की बहाली के लिए आंदोलन कर रहे कर्मचारी हस्ताक्षर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 16 Feb 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
नई पेंशन योजना के खिलाफ पांच से अनशन

राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी नई पेंशन योजना के विरोध में 5 से 7 मार्च के बीच क्रमिक अनशन करेंगे। विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान कर्मियों ने इन अनशन को करने की घोषणा की है। पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन (एनएमओपीएस) की प्रदेश इकाई के स्तर से रविवार को आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय ने बताया कि सभी कर्मचारी लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। बिहार में तैनात केंद्र और राज्य के सभी कर्मचारी इस योजना के विरोध में हैं और लगातार अलग-अलग तरह से आंदोलन कर रहे हैं। बिहार में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के समर्थन में 24 जनवरी से एक हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई थी, जो 12 फरवरी को समाप्त हो गई। इस अभियान के दौरान हजारों की संख्या में सभी स्तर के कर्मियों के हस्ताक्षर प्राप्त हुए हैं। इसके पक्ष में राज्य में जबरदस्त माहौल है। सभी हस्ताक्षर की प्रति को मुख्यमंत्री को सुपुर्द किया जाएगा और पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करने की मांग को मजबूती से रखा जाएगा। इस बैठक में शशि भूषण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनिरुद्ध प्रसाद, संजीव तिवारी, प्रेमचंद सिन्हा, संतोष कुमार, शशिकांत शशि समेत अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें