Hindi NewsBihar NewsPatna NewsFatal Truck Collision on SH-78 in Bihar One Dies Major Traffic Jam

गौरीचक : दो ट्रकों की भिड़ंत में जिंदा जला चालक

बिहटा सरमेरा एसएच-78 पर शनिवार अल सुबह दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हुई। इस घटना में एक चालक, मोहम्मद अकरम खान, जिंदा जल गया। आग लगने से सात किलोमीटर तक जाम लग गया। दमकल और पुलिस ने आग पर काबू पाया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 23 Feb 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
गौरीचक : दो ट्रकों की भिड़ंत में जिंदा जला चालक

बिहटा सरमेरा एसएच-78 पर शनिवार अल सुबह गौरीचक में मसाढ़ी गांव के पास दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई। इस घटना में एक चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर निवासी मोहम्मद अकरम खान (32) के रूप में हुई है। वहीं, दूसरे ने गाड़ी से कूदकर भाग गया। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उधर, दो ट्रकों में आग लगने से बिहटा-सरमेरा एसएच पर सात किलोमीटर तक जाम लग गया। आग से झुलसा उपचालक सलमान साह ने पुलिस को बताया कि मध्यप्रदेश से सतरा लेकर मुंगेर जा रहा था। शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे बिहटा सरमेरा के रास्ते मसाढ़ी गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर में चालक अकरम खान गंभीर रूप से जख्मी होकर ट्रक में फंस गए। इसके बाद ट्रक में तेज धमाका के साथ आग लग गई। जिससे वह जिंदा जल गए। जबकि हमने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंच पुलिस और दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद ट्रक से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया। गौरीचक थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि उप चालक के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गया है। वहीं, दोनों ट्रक को जब्त कर लिया गया।

बिहटा सरमेरा पर लगा सात घंटे भीषण जाम: बिहटा सरमेरा एसएच 78 पर सड़क के बीचोंबीच दो ट्रकों में आग लगने से भीषण जाम लग गया। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर करीब सात किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसके बाद पुलिस ने दोनों ट्रक को सड़क से हटाया तब जाकर आवागमन बहाल हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें