Hindi NewsBihar NewsPatna NewsEasier Power Supply to PMCH from New Digha Grid with 17 MW Capacity

दीघा ग्रिड से पीएमसीएच की नई इमारत को मिलेगी 17 मेगावाट बिजली

पीएमसीएच को न्यू दीघा ग्रिड से भूमिगत केबल के जरिए बिजली मिलना आसान हो गया है। इससे पीएमसीएच के विस्तार कार्य में मदद मिलेगी और बिजली की मांग बढ़ेगी। न्यू दीघा ग्रिड से 17 मेगावाट बिजली की आपूर्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 17 Feb 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on
दीघा ग्रिड से पीएमसीएच की नई इमारत को मिलेगी 17 मेगावाट बिजली

पीएमसीएच को न्यू दीघा ग्रिड से बिजली मिलना अब आसान हुआ। भूमिगत केबल के जरिए न्यू दीघा ग्रिड से पीएमसीएच पावर सबस्टेशन जुट चुका है। अब कभी भी जरूरत पर बिजली ली जा सकेगी। यह कनेक्टिविटी पीएमसीएच के विस्तार कार्य को लेकर किया गया है। यह जब बनकर पूरी तरह तैयार होगा तो यहां बिजली की मांग बढ़ेगी। न्यू दीघा ग्रिड से 17 मेगावाट तक बिजली पीएमसीएच को मिलेगी। भूमिगत केबल दीघा ग्रिड से राजापुरपुल पावर सबस्टेशन और यहां से एसके मेमोरियल पावर सबस्टेशन तक बिछाया गया है। एसके मेमोरियल से पीएमसीएच पहले से ही भूमिगत केबल से जुड़ा है। राजापुर पुल से एसके मेमोरियल पावर सबस्टेशन के बीच भूमिगत केबल जोड़ने का कार्य किया गया है। दीघा ग्रिड से राजापुर पुल पीएसएस, एसके मेमोरियल पावर सबस्टेशन और पीएमसीएच जुड़ गया है। इस फीडर के बनने के बाद तीनों पावर सबस्टेशनों का एक-एक श्रोत बढ़ गया। पीएमसीएच पहले से तीन श्रोतों से जुड़ा हुआ है। अब चौथा श्रोत हो गया है। पीएमसीएच में एक ग्रिड का निर्माण हो रहा जिसमें अभी समय लगेगा।

कोट:-

दीघा ग्रिड से 17 मेगावाट बिजली पीएमसीएच को मिलेगी। उसको लेकर न्यू दीघा ग्रिड से पीएमसीएच पावर सबस्टेशन को जोड़ दिया गया है। पीएमसीएच का विस्तार होने पर बिजली की मांग में सहायता मिलेगी।

श्रीराम सिंह, जीएम पेसू।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें