Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBJP Leaders Listen to PM Modi s Mann Ki Baat Condemn Anti-National Slogans

पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया जाना दुखद : जायसवाल

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल और अन्य नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना। उन्होंने देश में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारों की निंदा की और कहा कि ऐसे लोगों को समाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 27 April 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया जाना दुखद : जायसवाल

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसंवाद कार्यक्रम 'मन की बात' को सुना। इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया सहित अन्य नेता मौजूद रहे। मन की बात सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश के अंदर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए जा रहे हैं। देश के अंदर अगर ऐसे नारे लगाए जा रहे हैं तो खुद शर्मिंदगी महसूस होती है। देश के अंदर अगर कोई इस तरह की बात करता है तो जितने भी नेता ऐसे लोगों को संरक्षण देने का काम करते हैं, समाज उनका बहिष्कार करेगा। उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को कम पानी में डूबकर मर जाना चाहिए जो वोट लेने के लिए इस देश के खिलाफ और देश के दुश्मन का जिंदाबाद के नारे लगवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहलगाम की घटना के बाद दुखी और व्यथित हैं। इस घटना के बाद देश स्तब्ध है। पीएम मोदी ने दुनिया को यह संदेश दिया कि भारत ऐसी घटनाओं को सहन नहीं करेगा। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री ललन मंडल, बेबी कुमारी, रीता शर्मा, सुरेश रुंगटा, अमित प्रकाश बबलू, सूरज पांडेय, प्रभात कुमार, अशोक भट्ट, दिलीप मिश्रा, अनामिका पासवान, उपेंद्र सिंह, सुमित शशांक, प्रवीण पटेल, ज्ञान ओझा सहित अन्य नेताओं ने भी पीएम के मन की बात को सुना।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें