पीएम मोदी की हुंकार से पड़ोसी देश में हड़कंप : प्रभाकर
भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीछे पड़ोसी देश का हाथ होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की हुंकार ने आतंकवादियों को चेतावनी दी है कि उन्हें सजा...

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीछे किसका हाथ है, यह पूरी दुनिया जानती है। पड़ोसी देश को इस हमले की बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। शुक्रवार को जारी बयान में भाजपा नेता ने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार की सरजमीं से जो हुंकार भरी है, उसकी गूंज सरहद के उसपार भी सुनायी पड़ी है। पीएम मोदी की हुंकार से पड़ोसी देश में हड़कंप मचा है। वैसे तो भारत हमेशा अपने पड़ोसियों से अच्छा संबंध रखना चाहता है, अगर कोई इसे भारत की कमजोरी समझता है तो यह उसकी भूल है। भारत गले लगाना भी जानता है और आंख दिखाने वाले को गला दबाना भी जानता है। पीएम मोदी ने एलान कर दिया है कि आतंकवादियों और उसके आकाओं को इतनी बड़ी सजा दी जाएगी, जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की होगी। इसकी शुरुआत भी हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।