मधेपुरा का एक लाख रुपये का इनामी अपराधी राजा गिरफ्तार
बिहार पुलिस के विशेष कार्य बल ने मधेपुरा और पूर्णिया के वांछित अपराधी राजा कुमार को गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी पूर्णिया जिले के रूपौली थाना क्षेत्र से हुई, जहां से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और...

बिहार पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने मधेपुरा और पूर्णिया के इनामी वांछित अपराधी राजा कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी शनिवार को पूर्णिया जिले के रूपौली थाना क्षेत्र से अवैध हथियार के साथ हुई। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया। एसटीएफ के मुताबिक उसकी गिरफ्तारी के लिए मधेपुरा जिला प्रशासन ने एक लाख रुपये और पूर्णिया जिला प्रशासन ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। राजा कुमार हत्या, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के 16 संगीन मामलों में वांछित था। वर्ष 2020 में मधेपुरा के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र में गगन यादव की हत्या और तीन अप्रैल 2025 को सहरसा जिले में पुलिस टीम पर फायरिंग कर एक चौकीदार को घायल करने की घटनाओं में भी उसकी संलिप्तता रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।