मंत्री हरि सहनी के हाथों हुआ फिल्म ‘घर का बंटवारा का मुहूर्त
बिहार के मंत्री हरि सहनी ने भोजपुरी फिल्म 'घर का बंटवारा' का मुहूर्त संपन्न कराया। उन्होंने फिल्म की सफलता की कामना करते हुए कहा कि फिल्में समाज का आईना होती हैं। फिल्म के निर्माता संजय पांडेय और...
Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 5 Feb 2025 06:40 PM

बिहार के पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरि सहनी ने बुधवार को भोजपुरी फिल्म ‘घर का बंटवारा का मुहूर्त संपन्न कराया। इस अवसर पर मंत्री ने फिल्म की सफलता की कामना की और कहा कि फिल्में समाज का आईना होती हैं। उन्होंने फिल्म के कलाकारों से भी मुलाकात की और उन्हें अच्छा काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस फिल्म के निर्माता संजय पांडेय और निर्देशक संजय कुमार श्रीवास्तव हैं। फिल्म में गौरव झा और संजना पांडेय मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।