Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar Blocks Fake Calls from Nepal and Bhutan with New Gateways

नेपाल और भूटान से फर्जी फोन नंबर पकड़ने के लिए बना गेटवे

अब बिहार में नेपाल और भूटान से आने वाले फर्जी फोन नंबर को ब्लॉक किया जाएगा। इसके लिए रक्सौल और मुजफ्फरपुर में गेटवे बनाए गए हैं। दूर संचार विभाग ने इसका ट्रायल किया है। इससे ठगी के कॉल को रोकना आसान...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 1 Feb 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on
नेपाल और भूटान से फर्जी फोन नंबर पकड़ने के लिए बना गेटवे

नेपाल और भूटान से अब अगर फर्जी फोन नंबर से कॉल आता है तो उसे तुरंत ही ब्लॉक कर दिया जाएगा। यह व्यवस्था अब बिहार में ही होगा। इसके लिए दो जगहों पर गेटवे बनाया गया है। नेपाल से आने वाले फर्जी फोन नंबर को ब्लॉक करने के लिए रक्सौल और भूटान से आने वाले फोन नंबर को मुजफ्फरपुर में बने गेटवे में ब्लॉक किया जाएगा। इन दोनों जगहों पर गेटवे बना लिया गया है। हाल में दूर संचार विभाग ने इसका ट्रायल भी किया है। बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में विदेशों से फर्जी फोन नंबर से काफी ठगी के कॉल आते हैं। इससे आम लोग आये दिन ठगी के शिकार होते हैं। ये ठगी के फोन करने वाले स्थानीय स्तर पर फर्जी नंबर के माध्यम से फोन करते हैं। कभी डाक विभाग बता कर तो कभी बीमा कंपनी, बैंक, इंश्योरेंस, क्रेडिट कार्ड और छात्रवृति आदि के नाम पर ठगी करते हैं। ऐसे फर्जी कॉल को पकड़ने के लिए संचार साथी एप बनाया गया है। इस एप के माध्यम से अब विदेशों से आने वाले फोन नंबर को पहचानना आसान हो गया है।

दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरू के बाद अब बिहार में भी खुला गेटवे : अब तक विदेशों से आने वाले फर्जी नंबर को पकड़ने के लिए दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरू में ही गेटवे था, लेकिन अब बिहार में भी इसे खोला गया है। चूंकि यह दोनों देश बिहार से सटा हुआ है। ऐसे में यहां के गेटवे से इन दोनों देश से फर्जी नंबर को पकड़ना अधिक आसान होगा। इन दोनों देश में रहने वाले साइबर ठगों को बिहार की कई जगहों से परिचित करवाना आसान है। ऐसे में दूर संचार विभाग ने बिहार के दो जगहों पर गेटवे बनाया है।

ऐसे काम करता है गेटवे : बॉर्डर इलाके के राज्य में दूर संचार विभाग गेटवे खोल रहा है। इसके जरिये जो फोन नंबर से ठगी के कॉल होंगे उसे पकड़ा जा सकेगा और तुरंत ब्लॉक कर दिया जाएगा। गेटवे के पास जिस भी देश से फोन आता है, उसका मिलान किया जाता है। देखा जाता है कि देश से कौन-कौन सा नंबर अभी विदेश गया हुआ है। अगर नंबर का मिलान नहीं होता है तो उसे गेटवे में तुरंत ब्लॉक कर दिया जाता है।

---

नेपाल और भूटान से आने वाले फर्जी फोन नंबर के कॉल को अब बिहार में ही ब्लॉक कर दिया जाएगा। इसके लिए बिहार में दो जगहों पर गेटवे बनाया गया है। इसका ट्रायल भी हो चुका है। इससे इन दोनों देश से आने वाले फोन नंबर को अब यहीं पर ब्लॉक कर दिया जाएगा।

सूर्य प्रकाश, उप महानिदेशक, (सुरक्षा) दूर संचार विभाग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें