ताड़ी व्यवसायी महाजुटान आज, तेजस्वी होंगे शामिल
अखिल भारतीय पासी समाज की ओर से ताड़ी व्यवसायियों का महाजुटान रविवार को होगा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्य अतिथि होंगे। पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी ने बताया कि 2016 में शराबबंदी कानून के तहत ताड़ी...

अखिल भारतीय पासी समाज की ओर से ताड़ी व्यवसायी महाजुटान रविवार को श्रीकृष्ण स्मारक भवन सभागार में होगी। इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। शनिवार को प्रदेश राजद कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ताड़ी और शराब दो अलग-अलग चीज है। 2016 में शराबबंदी कानून लागू की गई और शराब के साथ-साथ ताड़ी पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया। इससे हजारों ताड़ी व्यवसायियों, खासकर पासी समाज के लोगों को भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है, उनके बच्चों की शिक्षा एवं शादी-ब्याह पर भी प्रतिकूल असर हुआ है। इसी के मद्देनजर ताड़ी व्यवसायियों का महाजुटान हो रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जगदीश चौधरी, एजाज अहमद, सुरेंद्र चौधरी, विश्वनाथ चौधरी, राजा चौधरी मौजूद थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।