Hindi NewsBihar NewsPatna News358th Prakash Utsav of Guru Gobind Singh Maharaj Begins at Patna Sahib

प्रभातफेरी के साथ प्रकाशोत्सव का हुआ आगाज, जयकारों से गूंजा गुरुघर

पटना साहिब में गुरु गोविंद सिंह महाराज के 358वें प्रकाशोत्सव का आगाज प्रभातफेरी के साथ हुआ। तख्त साहिब में जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह की अरदास के बाद श्रद्धालुओं ने प्रभातफेरी में भाग लिया। चार दिवसीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 26 Dec 2024 01:01 AM
share Share
Follow Us on
प्रभातफेरी के साथ प्रकाशोत्सव का हुआ आगाज, जयकारों से गूंजा गुरुघर

गुरुवाणी और जयकारे के साथ बुधवार को पटना साहिब की सुबह हुई। साहिबे कमाल, गुरु गोविन्द सिंह महाराज के 358वें प्रकाशोत्सव का आगाज प्रभातफेरी के साथ हुआ। अहले सुबह साढ़े चार बजे तख्त साहिब में जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह के अरदास के बाद प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी में शामिल दर्जनों श्रद्धालु गुरु महाराज का गुणगान करते चल रहे थे। बोले सो निहाल, सतश्री अकाल, राज करेगा खालसा, वाहो-वाहो गुरुगोविंद सिंह, आपे गुरु चेला आदि जयकारे गुरुघर के आसपास के इलाके गूंज रहे थे। प्रभातफेरी अशोक राजपथ, गुरुगोविंद सिंह पथ, कालीस्थान, दीरापर के रास्ते बाललीला गुरुद्वारा का दर्शन कर हरिमंदिर गली के रास्ते वापस तख्त साहिब पहुंची। इसका समापन चार जनवरी को बड़ी प्रभातफेरी के साथ होगा। बुधवार की सुबह पंच प्यारे, झूलते निशान साहिब की अगुआई में निकली प्रभातफेरी का नेतृत्व संयोजक तेजिन्दर सिंह बग्गा, प्रेम सिंह, रंजीत सिंह्र, इन्द्रजीत सिंह बग्गा ने किया। गुरुवार को प्रभातफेरी तख्त साहिब से निकलकर मेन रोड होते हुए कंगन घाट गुरुद्वारा का दर्शन कर कचौड़ी गली के रास्ते बाड़ा गली होते हुए वापस तख्त साहिब लौटेगी।

चार दिवसीय समारोह 3 से, मुख्य कार्यक्रम 6 को

प्रकाशोत्सव का चार दिवसीय समारोह तीन जनवरी से शुरू होगा। मुख्य समारोह छह जनवरी को तख्त साहिब के विशेष दीवान में मनाया जाएगा। इस सिलसिले में 5 जनवरी को गायघाट गुरुद्वारा से भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा। जो देर शाम तख्त साहिब पहुंचेगा। तख्त साहिब में चार जनवरी की देर रात अखंड पाठ रखा जाएगा। प्रकाश पर्व पर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तख्त श्री हरि मंदिरजी प्रबंधक कमेटी की ओर से प्रबंध किए जा रहे हैं। संगत को तख्त साहिब, बाल लीला गुरुद्वारा के अलावी ओ पी साह सामुदायिक भवन,कंगन घाट स्थित पर्यटन भवन में रिहाइश की व्यवस्था की गई है। जहां कमरों का ऑनलाइन बुकिंग कराया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें