Political turmoil over Nitishs no to Lalu offfer RJD said Who is calling BJP JDU counter attack नीतीश की 'ना' पर सियासी घमासान; RJD बोली- कौन बुला रहा, BJP-JDU ने किया पलटवार, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsपटनाPolitical turmoil over Nitishs no to Lalu offfer RJD said Who is calling BJP JDU counter attack

नीतीश की 'ना' पर सियासी घमासान; RJD बोली- कौन बुला रहा, BJP-JDU ने किया पलटवार

मुजफ्फरपुर में नीतीश कुमार ने एक बार फिर लालू यादव के ऑफर पर इनकार कर दिया। इस पर राजद ने कहा है कि उन्हें बुला कौन रहा है तो बीजेपी और जदयू ने कहा है कि लालू डरे हुए हैं।

Prashant Singh नई दिल्ली, patnaWed, 15 Jan 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on
नीतीश की 'ना' पर सियासी घमासान; RJD बोली- कौन बुला रहा, BJP-JDU ने किया पलटवार

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खुले ऑफर को ठुकरा दिया है। शनिवार को गोपालगंज और रविवार को मुजफ्फरपुर में प्रगति यात्रा के दौरान नीतीश कुमार ने बगैर सवाल किए कहा कि गलती से दो बार उनके साथ चले गए थे, अब इधर उधर नहीं जाएंगे। लालू को नीतीश की 'ना' पर सर्दी के मौसम में सियासी पारा हाई हो गया है। राजद ने कहा है कि उन्हें बुला कौन रहा है तो बीजेपी और जदयू ने यह कहकर पलवार किया है कि लालू यादव डरे हुए हैं इसीलिए ऐसा ऑफर दे रहे हैं। कांग्रेस ने कहा है कि नीतीश कुमार जब 'ना' कहते हैं तो उसका मतलब 'ना' नहीं होता है।

रविवार को नीतीश कुमार प्रगति या्त्रा पर मुजफ्फरपर पहुंचे। करीब 450 करोड़ की योजनाओं की सौगात जिला वासियों को दी। इस दौरान वे मीडिया कर्मियों से मुखातिब हुए। सीएम ने कहा कि हम गलती ते दो बार उनके साथ चले गए थे। अब पुराने साथी के साथ आ गए हैं। अब उधर कभी नहीं जाएंगे। लालू राबड़ी सरकार पर आरोप लगाते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि उन लोगों ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया। शाम में कोई घर से बाहर नहीं निकलता था। विकास का सब काम हमने सत्ता में आने के बाद किया। नीतीश कुमार के इस बयान पर राजद और कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।