Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna to Delhi in 11 hours when will Bihar get third Amrit Bharat train Deputy CM tells

पटना से दिल्ली 11 घंटे में, बिहार को कब मिलेगी तीसरी अमृत भारत ट्रेन; डिप्टी सीएम ने बताया

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि पटना से दिल्ली के बीच जल्द ही अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी। आगामी जून महीने में इसका रैक बिहार पहुंच जाएगा।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 18 April 2025 07:27 AM
share Share
Follow Us on
पटना से दिल्ली 11 घंटे में, बिहार को कब मिलेगी तीसरी अमृत भारत ट्रेन; डिप्टी सीएम ने बताया

चुनावी साल में बिहार को एक के बाद एक आधुनिक ट्रेनों की सुविधा मिलने जा रही है। अगले दो महीने के भीतर रेलवे पटना से दिल्ली के बीच एक नई अमृत भारत ट्रेन शुरू करने की तैयारी में है। इस ट्रेन से पटना और दिल्ली के बीच का सफर महज 11 घंटे में पूरा हो जाएगा। यह इस रूट की सबसे तेज ट्रेन होगी। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस पर अपडेट दिया है। उन्होंने दावा किया है कि जून महीने में अमृत भारत का रैक पटना पहुंच जाएगा। ट्रायल के बाद इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा। यह बिहार की तीसरी अमृत भारत ट्रेन होगी।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि बिहारवासी अब मात्र 11 घंटे में पटना से दिल्ली की यात्रा कर पाएंगे। जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से लैस अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होने वाला है। उन्होंने बताया कि इसमें 11 जनरल, 8 स्लीपर समेत 22 कोच होंगे, जिनमें 1500 से अधिक यात्री सफर कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें:अमृत भारत ही नहीं, बिहार के इस स्टेशन से वंदे भारत भी चलेगी; दोनों का रूट अलग

अमृत भारत ट्रेन में हर सीट के पास चार्जिंग पॉइंट की सुविधा होगी। सुरक्षा की दृष्टि से हर कोच में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। बायो-वैक्यूम आधारित टॉयलेट, सेंसर वाले नल, एलईडी लाइट, यात्रियों की जानकारी के लिए डिजिटल सूचना बोर्ड जैसी सुविधाएं ट्रेन में मिलेंगी। नीतीश सरकार में मंत्री विजय चौधरी ने भी गुरुवार को पोस्ट शेयर कर पटना दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस के जून से शुरू होने का दावा किया।

पटना से चलने वाली अमृत भारत बिहार की तीसरी ऐसी ट्रेन होगी

पिछले साल रेलवे ने दरभंगा से नई दिल्ली के बीच राज्य की पहली अमृत भारत ट्रेन शुरू की थी। इसका अच्छा रेस्पॉन्स मिला है। इसलिए रेलवे अब अन्य रूटों पर भी इस तरह की ट्रेनें शुरू करने जा रहा है। इस महीने सहरसा से दिल्ली होकर अमृतसर तक बिहार की दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना है। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका वर्चुअल तरीके से उद्घाटन कर सकते हैं। इसके बाद पटना से दिल्ली के बीच राज्य की तीसरी अमृत भारत ट्रेन चलाने की तैयारी है।

ये भी पढ़ें:कोसी महासेतु से गुजरी अमृत भारत ट्रेन, दूसरा ट्रायल सफल; पीएम 24 को रवाना करेंगे

बिहार से बड़ी संख्या में लोग देश की दिल्ली-एनसीआर में काम करते हैं। पटना से दिल्ली रूट पर ट्रेनों में अक्सर भारी भीड़ रहती है। अमृत भारत ट्रेन शुरू होने से उन्हें सुविधा मिलेगी। अमूमन एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों में दोनों शहरों के बीच 20 घंटे या उससे ज्यादा का समय लगता है। राजधानी और दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों में भी पटना से दिल्ली जाने-आने में साढ़े 12 से 15 घंटे तक लगते हैं। हालांकि, इन ट्रेनों का किराया ज्यादा होता है।

ये भी पढ़ें:20 घंटे का सफर महज 13 घंटे में, बिहार से नई वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी

अमृत भारत ट्रेन चलने के बाद यात्री साधारण खर्च में कम समय में पटना से दिल्ली पहुंच पाएंगे। पुश-पुल तकनीक पर आधारित इस ट्रेन में दोनों तरफ इंजन होते हैं। इसको 130 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार से चलाया जाता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें